स्टालिन ने बेटे उदयनिधि के 'सनातन' विवाद पर पीएम मोदी को घेरा, बोले- "क्या नरेंद्र मोदी भाजपा के झूठे दुष्प्रचार से अनजान हैं"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 7, 2023 14:13 IST2023-09-07T14:08:37+5:302023-09-07T14:13:16+5:30
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सनातन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि उनके द्वारा 'सनातन धर्म' पर उदयनिधि ने क्या कहा, यह जाने बिना टिप्पणी करना बेहद अनुचित है।

फाइल फोटो
चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सनातन विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि उनके द्वारा 'सनातन धर्म' पर उदयनिधि ने क्या कहा, यह जाने बिना टिप्पणी करना बेहद अनुचित है।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि चेन्नई में आयोजित तमिलनाडु प्रोग्रेसिव राइटर्स एंड आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में उदयनिधि ने सनातन के सिद्धांतों पर अपने विचार को व्यक्त करते हुए यही कहा कि उसमें अनुसूचित जातियों, जनजातियों और महिलाओं के खिलाफ भेदभाव होता है, लेकिन वो किसी भी धर्म या धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं रखते हैं।”
उन्होंने कहा, "हमारे भारतीय उपमहाद्वीप में कई ऐसे संत हुए, जैसे पेरियार, महात्मा फुले, बाबा साहेब अम्बेडकर, नारायण गुरु, वल्लालार और वलकुंटार, जिन्होंने वर्णाश्रम, मनुवाद और सनातन विचारधाराओं के खिलाफ अपने विचारों को रखा। वे सभी कहते हैं कि किसी के साथ जन्म के आधार पर भेदभाव होना और महिलाओं के उत्पीड़न होना अनुचित है।"
सीएम स्टालिन ने कहा, "इस मामले में राष्ट्रीय मीडिया द्वारा यह दिखाना कि पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक में उदयनिधि की टिप्पणियों पर मंत्रियों से कहा कि उचित प्रतिक्रिया दी जानी चाहिए। यह दुखद है। क्या प्रधानमंत्री उदयनिधि के बारे में फैलाए गए झूठे दुष्प्रचार से अनजान होकर यह बातें बोल रहे थे या फिर वह जानबूझकर ऐसा कर रहे थे?"
एमके स्टालिन ने अपने बयान में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के नेता उदयनिधि के बयान पर कथिततौर से झूठी कहानी फैला रहे हैं कि उदयनिधि ने सनातन विचार वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था।
उन्होंने कहा, "भाजपा समर्थक ताकत, दमनकारी सिद्धांतों के खिलाफ उदयनिधि के रुख को बर्दाश्त करने में असमर्थ हैं, इस कारण से उनके द्वारा झूठी कहानी फैलाई जा रही है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उदयनिधि ने सनातन विचारों वाले लोगों के नरसंहार का आह्वान किया था।"
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा द्वारा पोषित सोशल मीडिया भीड़ ने उत्तर भारत के राज्यों में इस झूठ को व्यापक रूप से फैलाया किया है। हालांकि उदयनिधि ने कभी भी तमिल या अंग्रेजी में नरसंहार शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। बावजूद उसके ऐसा झूठा दावा किया जा रहा है।''
एमके स्टालिन ने कहा, "जहां तक डीएमके का सवाल है, हमारे आदर्श और लक्ष्य बिल्कुल पारदर्शी और स्पष्ट हैं। हम एक कुल, एक भगवान के आदर्श वाक्य के तहत अपना काम करते हैं और गरीबों की खुशी में अपने भगवान को ढूंढते हैं।"
इससे पहले ,स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने भी आज एक बयान जारी करते 'सनातन धर्म' पर अपने बयान को स्पष्ट किया और तहा कि भाजपा के नेता उनके भाषण को 'नरसंहार भड़काने' के रूप में पेश कर रहे हैं, जो सफेद झूठ है।