एसससी एग्जाम धांधली: सड़कों पर उतरे छात्र, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 28, 2018 23:03 IST2018-02-28T23:03:08+5:302018-02-28T23:03:08+5:30
छात्रों के मुताबिक इस एग्जाम का पर्चा पहले ही लीक हो गया है जिससे उनकी दिन-रात की मेहनत और जीतोड़ की गई मेहनत पर पानी फिर गया है।

एसससी एग्जाम धांधली: सड़कों पर उतरे छात्र, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग
नई दिल्ली, 28 फरवरी: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के एग्जाम में कथित तौर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में भारी गुस्सा है। छात्रों के मुताबिक इस एग्जाम का पर्चा पहले ही लीक हो गया है जिससे उनकी दिन-रात की मेहनत और जीतोड़ की गई मेहनत पर पानी फिर गया है। इसके विरोध में छात्रों ने नई दिल्ली स्थित लोधी स्टेट के सामने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। हांलाकि उन्हें पुलिस ने रोक दिया।
इस मामले में डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि, छात्र पार्लियामेंट के पास विरोध करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यहीं रोक दिया गया। हमने उनके साथ बात की है और इस पूरे मामले में छात्रों के एक समूह को मीटिंग में अपनी बात रखने के लिए बुलाया है।
They wanted to protest near Parliament Street. They have been stopped here. We are in talks with them and their meeting has been fixed. Police is present here. We have proper arrangements: Madhur Verma, DCP New Delhi pic.twitter.com/ys10IepI1g
— ANI (@ANI) February 28, 2018
बता दें कि इससे पहले बीती 16 फरवरी को एसएससी एग्जाम मामले में झारखंड के छात्र पहले ही अपना विरोध दर्ज करा चुके थे। छात्रों ने राजधानी में बिरसा मुंडा की समाधि स्थल तक युवाओं ने विरोध जुलूस निकाला था।