एसससी एग्जाम धांधली: सड़कों पर उतरे छात्र, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: February 28, 2018 23:03 IST2018-02-28T23:03:08+5:302018-02-28T23:03:08+5:30

छात्रों के मुताबिक इस एग्जाम का पर्चा पहले ही लीक हो गया है जिससे उनकी दिन-रात की मेहनत और जीतोड़ की गई मेहनत पर पानी फिर गया है।

Staff Selection Commission SSC exam alleged paper leak Students demanded for investigation by CBI in new delhi | एसससी एग्जाम धांधली: सड़कों पर उतरे छात्र, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग

एसससी एग्जाम धांधली: सड़कों पर उतरे छात्र, मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग

नई दिल्ली, 28 फरवरी: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के एग्जाम में कथित तौर पर गड़बड़ी सामने आने के बाद इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में भारी गुस्सा है। छात्रों के मुताबिक इस एग्जाम का पर्चा पहले ही लीक हो गया है जिससे उनकी दिन-रात की मेहनत और जीतोड़ की गई मेहनत पर पानी फिर गया है। इसके विरोध में छात्रों ने नई दिल्ली स्थित लोधी स्टेट के सामने सरकार के विरोध में नारेबाजी की और इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। हांलाकि उन्हें पुलिस ने रोक दिया। 

इस मामले में डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि, छात्र पार्लियामेंट के पास विरोध करना चाहते थे, लेकिन उन्हें यहीं रोक दिया गया।  हमने उनके साथ बात की है और इस पूरे मामले में छात्रों के एक समूह को मीटिंग में अपनी बात रखने के लिए बुलाया है। 



बता दें कि इससे पहले बीती 16 फरवरी को एसएससी एग्जाम मामले में झारखंड के छात्र पहले ही अपना विरोध दर्ज करा चुके थे। छात्रों ने राजधानी में बिरसा मुंडा की समाधि स्थल तक युवाओं ने विरोध जुलूस निकाला था।

Web Title: Staff Selection Commission SSC exam alleged paper leak Students demanded for investigation by CBI in new delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे