पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता, संक्रमण दर में थोड़ी कमी

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:17 IST2021-05-13T19:17:44+5:302021-05-13T19:17:44+5:30

Stability in new cases exposed to Kovid-19 in last three days, slight decrease in infection rate | पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता, संक्रमण दर में थोड़ी कमी

पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता, संक्रमण दर में थोड़ी कमी

(इंट्रो एवं शीर्षक में सुधार के साथ)

नयी दिल्ली, 13 मई सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के प्रतिदिन सामने आने वाले नये मामलों में स्थिरता और संक्रमण दर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सरकार ने साथ ही यह भी कहा कि 10 राज्यों में संक्रमण दर अभी भी 25 प्रतिशत या उससे अधिक है।

सरकार के अनुसार, ऐसे जिलों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है जहां कोविड-19 जांच की संख्या में सप्ताह दर सप्ताह वृद्धि के बावजूद संक्रमण की दर में कमी दर्ज की गई है। सरकार के अनुसार ऐसे जिलों की संख्या 22-28 अप्रैल में 125 से बढ़कर 6 से 12 मई के बीच 338 हो गई है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 12 राज्यों में कोविड​​-19 के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मामले हैं, जबकि 24 राज्यों में संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है।

भारत कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़़कर 2,37,03,665 हो गई जबकि 4,120 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 2,58,317 हो गई।

उपचाराधीन मामले बढ़कर 37,10,525 हो गए हैं, जो कुल संक्रमण का 15.65 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stability in new cases exposed to Kovid-19 in last three days, slight decrease in infection rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे