SSC GD Answer Key 2024 Live Updates: आयोग ने जारी की उत्तर कुंजी, इस तरह से करा सकते हैं आपत्ति दर्ज

By आकाश चौरसिया | Published: April 4, 2024 09:47 AM2024-04-04T09:47:42+5:302024-04-04T09:54:52+5:30

SSC GD Answer Key 2024 Live Updates: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी उत्तर कुंजी बुधवार यानी 3 अप्रैल, 2024 को जारी कर दी है। जिन कैंडिडेट्स को अपनी उत्तर कुंजी को लेकर कोई शंका है, तो वो एसएससी द्वारा दिए गए सीमित समय के अंदर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

SSC GD Answer Key 2024 Live Updates Commission has released the answer key, you can lodge objection in this way | SSC GD Answer Key 2024 Live Updates: आयोग ने जारी की उत्तर कुंजी, इस तरह से करा सकते हैं आपत्ति दर्ज

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी उत्तर कुंजी बुधवार यानी 3 अप्रैल, 2024 को जारी हुईइसमें केंद्रीय एजेंसियों के लिए पदों पर नियुक्ति होनी हैअब जिन कैंडिडेट्स को अपनी आपत्ति दर्ज करानी है, वो इतने रुपए में करा सकते हैं आपत्ति

SSC GD Answer Key 2024 Live Updates: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी उत्तर कुंजी बुधवार यानी 3 अप्रैल, 2024 को जारी कर दी है। इसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी) और असम राइफल्स भर्ती परीक्षा में राइफलमैन (जीडी) की उत्तर कुंजी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध है। 

जिन कैंडिडेट्स को अपनी उत्तर कुंजी को लेकर कोई शंका है, तो वो एसएससी द्वारा दिए गए सीमित समय के अंदर भुगतान करके नोटिस पर दिए गए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

गौरतलब है कि एसएससी जीडी 2024 करीब 26,146 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था। इसमें करीब 6,174 पद बीएसएफ के लिए, जबकि 11,025 पद सीआईएसएफ के लिए, 3,337 पद सीआरपीएफ के लिए, 635 पद एसएसबी के लिए, 3,189 पद आईटीबीपी के लिए, 1,490 एआर के लिए और आखिर में 296 पद एसएसएफ के लिए निर्धारित किए गए हैं। 

एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2024 आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध है। एसएससी जीडी परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी आयोग की नई वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इस तरह नियमों का पालन करके इसे देख सकते हैं। 

-ssc.gov.in पर जाएं और फिर उत्तर कुंजी टैब खोलें।
-अधिसूचना खोलें और लॉगिन पेज मिलने तक नीचे स्क्रॉल करें।
-अपना विवरण दर्ज करें और लॉग इन करें।
-एसएससी कांस्टेबल जीडी उत्तर कुंजी जांचें और डाउनलोड करें।

ऐसे कराएं आपत्ति दर्ज
यदि कोई हो, तो चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न/उत्तर के लिए 03.04.2024 (06:30 शाम) से 10.04.2024 (06:30 शाम) तक 100/- रुपये के भुगतान पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

SSC GD answer key 2024: उत्तर कुंजी देखने के लिए लॉगिन करने और उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को अपना परीक्षा रोल नंबर और पासवर्ड देना होगा।

Web Title: SSC GD Answer Key 2024 Live Updates Commission has released the answer key, you can lodge objection in this way

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे