SSC CPO Result 2024: दिल्ली पुलिस SI और CAPF के परिणाम हुए घोषित, यहां देखें डिटेल्स

By आकाश चौरसिया | Updated: September 2, 2024 17:48 IST2024-09-02T17:35:10+5:302024-09-02T17:48:24+5:30

SSC CPO Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस से संबंधित SI और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भर्ती 2024 को लेकर परिणाम घोषित कर दिए हैं।

SSC CPO Result 2024 declared at ssc.gov.in SI Delhi Police and CAPF results here | SSC CPO Result 2024: दिल्ली पुलिस SI और CAPF के परिणाम हुए घोषित, यहां देखें डिटेल्स

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsSSC CPO Result 2024: परिणाम किए घोषित SSC CPO Result 2024: इंस्पेक्टर समेत इन पदों पर होगी भर्ती SSC CPO Result 2024: यहां जाकर करें चेक

SSC CPO Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भर्ती 2024 के लिए आयोजित हुए सब-इंस्पेक्टर (एसआई) कंप्यूटर आधारित परीक्षा (पेपर- I) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 27 से 29 जून, 2024 तक संपन्न हुए एग्जाम के नतीजे आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।

स्कोर को सामान्य करने के लिए आधिकारिक गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। एनसीसी बोनस अंक उन सभी अभ्यर्थियों को बोनस अंक प्रदान किए गए हैं, जिन्होंने अपने आवेदन में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रमाणपत्र रखने का दावा किया है। हालांकि, इन उम्मीदवारों को अपने दावों की पुष्टि के लिए दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के दौरान दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता होगी।

इस एग्जाम के लिए क्वालिफाइंग मार्क ये हैं-
इसमें आरक्षित कैटेगरी से आने वाले छात्रों को 30 फीसदी की छूट (60 नंबरों से)
ओबीसी और आर्थिक तौर पर वीकर सेक्शन को 25 फीसद (50 अंक)
सभी कैटेगरी के छात्रों को 20 प्रतिशत यानी 40 अंकों की मिलेगी छूट

एसएससी सीपीओ (SSC CPO) 2024 परिणाम कैसे जांचें?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की वेबसाइट पर जाएं और https://ssc.nic.in/ पर चेक करें, दूसरे पर परिणाम सेक्शन को चुनें फिर, "एसएससी सीपीओ 2024 परिणाम (पेपर- I)" के लिए लिंक को देखें, इसके बाद के चरण में अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण (यदि कोई हो) दर्ज करवाएं और आखिर में अपने अंक और योग्यता स्थिति सहित अपना परिणाम देखें।

एसएससी सीपीओ पीईटी/पीएसटी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीएपीएफ द्वारा आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। PET/PST के लिए प्रवेश पत्र के संबंध में कार्यक्रम और विवरण क्षेत्रीय SSC कार्यालयों द्वारा जल्द ही सूचित किए जाएंगे।

Web Title: SSC CPO Result 2024 declared at ssc.gov.in SI Delhi Police and CAPF results here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे