इतना ठीक है या और अच्छे दिन चाहिए?: '150 तक जाएगा पेट्रोल का भाव!' खबर साझा कर बोले श्रीनिवास

By अनिल शर्मा | Updated: October 30, 2021 15:20 IST2021-10-30T15:08:33+5:302021-10-30T15:20:06+5:30

श्रीनिवास बी.वी. ने ट्विटर पर एक अखबार की खबर साझा की है जिसमें लिखा है, "₹150 तक जाएगा पेट्रोल का भाव!" श्रीनिवास ने ट्वीट किया, "इतना ठीक रहेगा या और अच्छे दिन चाहिए?"

srinivas bv tweet is it so ok or want more achhe din petrol price will go up to rs 150 sharing the news | इतना ठीक है या और अच्छे दिन चाहिए?: '150 तक जाएगा पेट्रोल का भाव!' खबर साझा कर बोले श्रीनिवास

इतना ठीक है या और अच्छे दिन चाहिए?: '150 तक जाएगा पेट्रोल का भाव!' खबर साझा कर बोले श्रीनिवास

Highlightsदेश में लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की दरें बढ़ाई गई हैंनई दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 97.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है

दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना इजाफा हो रहा है। त्योहारों में आम आदमी की जेब और ढीली हो रही है। आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। वहीं एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक पेट्रोल के भाव 150 रुपए तक जा सकते हैं। इसकी कटिंग को ट्विटर पर साझा कर यूथ कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. ने तंज लहजे में कहा कि इतना ठीक है या और अच्छे दिन चाहिए।

श्रीनिवास बी.वी. ने ट्विटर पर एक अखबार की खबर साझा की है जिसमें लिखा है, "₹150 तक जाएगा पेट्रोल का भाव!" श्रीनिवास ने ट्वीट किया, "इतना ठीक रहेगा या और अच्छे दिन चाहिए?" श्रीनिवास ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें पेट्रोल भरने वाली मशीन में पेट्रोल का भाव 120 रुपया प्रति लीटर दिखा रहा है। इस तस्वीर को साझ करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा- मोदीजी जाने वाले हैं और अच्छे दिन आने वाले हैं।

गौरतलब है कि देश में लगातार चौथे दिन दरें बढ़ाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल के दाम शनिवार को नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 30 अक्टूबर को जारी तेल के नए दाम के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये और डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 114.81 रुपये और डीजल 105.86 रुपये प्रति लीटर हुआ है।

Web Title: srinivas bv tweet is it so ok or want more achhe din petrol price will go up to rs 150 sharing the news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे