Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna: धर्म का मतलब धोती पहनना और मुंडन करना नहीं?, श्रीश्री रवि शंकर ने कहा-धर्म का मतलब ज्ञान

By एस पी सिन्हा | Updated: March 8, 2025 17:37 IST2025-03-08T17:36:27+5:302025-03-08T17:37:39+5:30

Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna: बांग्लादेश में व्याप्त अशांति और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटना पर भारत सरकार से इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की अपील की।

Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna Bihar The Art of Living Doesn't religion mean wearing dhoti shaving head Religion means knowledge | Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna: धर्म का मतलब धोती पहनना और मुंडन करना नहीं?, श्रीश्री रवि शंकर ने कहा-धर्म का मतलब ज्ञान

file photo

Highlightsअगर बिहार सरकार जमीन दे तो हम विश्वविद्यालय खोलेंगे। बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदुओं को हिंसा का शिकार होना पड़ा है।घटनाओं से बचने के लिए ओजोन थेरेपी जरूर लें।

Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna: बिहार सरकार से आध्यात्मिक संत श्रीश्री रवि शंकर ने शनिवार को एक बड़ी अपील करते हुए कहा कि धर्म का मतलब धोती पहनना और मुंडन करना नहीं है। धर्म का मतलब ज्ञान से है। इस दौरान उन्होंने बिहार में भी शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय खोलने के इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर बिहार सरकार जमीन दे तो हम विश्वविद्यालय खोलेंगे। वहीं बांग्लादेश में व्याप्त अशांति और उसमें हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की घटना पर उन्होंने भारत सरकार से इस गंभीर स्थिति पर ध्यान देने की अपील की।

 

बता दें कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में हिंदुओं को हिंसा का शिकार होना पड़ा है। उन्होंने भारत में युवाओं में अचानक बढ़ते हार्ट अटैक का मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कोविड वेक्सीन पर सवाल खड़े किए। साथ ही ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ओजोन थेरेपी जरूर लें।

वहीं, सनातन पर हो रहे हमले पर श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि सनातन पर हमला करने वाले मूर्ख हैं। यह सूर्य पर पत्थर फेंकना जैसा है। सनातन को कोई मिटा नही सकता है वो खुद मिट जाता है। सोमनाथ को तोड़ने वालो ने बहुत कोशिश की सफल नही हुए। हमारे बीच जो हीनता का भाव है उससे बाहर आये।

उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। आपका धर्म क्या है गर्व से बोलिये। हिन्दू बोलने मे शर्म नहीं लगनी चाहिए। वहीं, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। महिलाएं डरी डरी रहती हैं। हमलोगों ने कई योजनाए चलाई आगे बढ़कर हर क्षेत्र मे नेतृत्व करना चाहिए।

Web Title: Sri Sri Ravi Shankar Visit to Patna Bihar The Art of Living Doesn't religion mean wearing dhoti shaving head Religion means knowledge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे