श्रीलंका में बम धमाकों में जेडी (एस) के भी दो कार्यकर्ता मारे गये, एचडी कुमारास्वामी ने कहा- उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 22, 2019 12:12 PM2019-04-22T12:12:39+5:302019-04-22T12:12:39+5:30

श्रीलंकाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमले में मारे गए विदेशियों में कम से कम छह भारतीय नागरिकों के शामिल होने की खबर है।

sri lanka bombings HD Kumaraswamy says Sushma Swaraj confirmed death of two jd(s) party workers | श्रीलंका में बम धमाकों में जेडी (एस) के भी दो कार्यकर्ता मारे गये, एचडी कुमारास्वामी ने कहा- उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता था

एचडी कुमारास्वामी (फाइल फोटो)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा है कि श्रीलंका में रविवार को सीरियल बम ब्लास्ट में जेडी (एस) पार्टी के भी दो कार्यकर्ता भी मारे गये हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जेडी (एस) नेता एचडी कुमारास्वामी के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

जेडी (एस) के इन दो कार्यकर्ताओं की पहचान के. जी हनुमंतरायप्पा और एम रंगयप्पा के तौर पर हुई है। ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में चर्चों और होटलों में हुए इस सीरियल बम ब्लास्ट में कम से कम 290 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 500 लोग घायल हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने दो कार्यकर्ताओं की मौत की खबर मिलने के बाद कहा  कि वे व्यक्तिगत तौर पर दोनों को जानते थे और उन्हें खोना उनके लिए एक बड़े सदमें की तरह है। इससे पहले एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध थे कि कर्नाटक से जेडी (एस) के सात सदस्यों की टीम उस समय श्रीलंका के कोलंबो में थी जहां धमाके हुए। 


श्रीलंकाई पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमले में मारे गए विदेशियों में कम से कम छह भारतीय नागरिकों के शामिल होने की खबर है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने धमाके मारे गए दो अन्य लोगों की सोमवार को पहचान भी की। स्वराज ने कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने ट्वीट को रीट्वीट किया। 

उच्चायुक्त ने ट्वीट किया, 'हम बड़े दुख के साथ कल हुए हमले में दो लोगों के. जी हनुमंतरायप्पा और एम रंगयप्पा के निधन की पुष्टि करते हैं।' स्वराज ने इससे पहले रविवार को तीन अन्य भारतीयों लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश के मारे जाने की पुष्टि की थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को हुए बम धमाके में केरल के पी एस रसायिना (58) के मारे जाने की पुष्टि की थी। 

बता दें कि श्रीलंकाई अधिकारियों ने सिलसिलेवार विस्फोटों के मामले में सोमवार को कथित तौर पर मुस्लिम चरमपंथी समूह के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या 24 हो गई है। लिट्टे के साथ लंबे चले संघर्ष के खत्म होने के बाद करीब एक दशक से श्रीलंका में शांति कायम थी जो इस घटना से भंग हो गयी। श्रीलंका में हुए अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है। 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: sri lanka bombings HD Kumaraswamy says Sushma Swaraj confirmed death of two jd(s) party workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे