श्रीलंका बम धमाका: एक और भारतीय की मौत, मरने वालों की संख्या 11 पहुंची

By भाषा | Published: April 25, 2019 02:49 PM2019-04-25T14:49:17+5:302019-04-25T15:09:28+5:30

श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि बुधवार 24 अप्रैल को बम धमाकों की चपेट में आकर मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

sri lanka bomb blast: Indians Dead Rise, one more include 11 deaths | श्रीलंका बम धमाका: एक और भारतीय की मौत, मरने वालों की संख्या 11 पहुंची

श्रीलंका बम धमाका: एक और भारतीय की मौत, मरने वालों की संख्या 11 पहुंची

श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के समय गिरजाघरों और महंगे होटलों में हुये सिलसिलेवार बम धमाकों में एक और व्यक्ति के दम तोड़ने से इन विस्फोटों में मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

श्रीलंका विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा कि बुधवार 24 अप्रैल को बम धमाकों की चपेट में आकर मरने वाले विदेशी नागरिकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। बयान में कहा गया है कि इनमें बांग्लादेश का एक, चीन के दो, भारत के 11, डेनमार्क के तीन, जापान का एक, नीदरलैंड का एक, पुर्तगाल का एक, सऊदी अरब के दो, स्पेन का एक, तुर्की के दो, यूके के छह और एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है।

 इसके अलावा दो ऐसे लोग हैं जिनके पास यूएस व यूके की नागरिकता एवं दो लोग जिनके पास आस्ट्रेलिया और श्रीलंका की नागरिकता थी। अभी तक 14 विदेशी नागरिकों का पता नहीं चला सका है और हो सकता है कि उनके शव कोलंबो ज्यूडिशियल मेडिकल ऑफिसर्स मोर्चरी में रखे गए बगैर शिनाख्त वाले लोगों में शामिल हों।

बयान में कहा गया है कि 13 विदेशी नागरिकों के अवशेष वापस उनके देश भेज दिये गए हैं और घटना में घायल 12 विदेशी लोगों का कोलंबो साउथ टीचिंग अस्पताल और कोलंबो के निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन धमाकों के सिलसिले में अब तक 75 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

English summary :
In Sri Lanka, the number of Indians who died in Sri Lanka blasts has increased to 11 due to the death of another person in a series of bomb blasts in churches and expensive hotels during Easter. Sri Lankan Foreign Ministry gave this information


Web Title: sri lanka bomb blast: Indians Dead Rise, one more include 11 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे