श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन

By भाषा | Published: March 4, 2021 08:09 PM2021-03-04T20:09:29+5:302021-03-04T20:09:29+5:30

Sreedharan BJP's chief ministerial candidate in Kerala: Union Minister Muralitharan | श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन

श्रीधरन केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी: केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन

तिरुवल्ला/कोच्चि (केरल), चार मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि हाल ही पार्टी में शामिल हुए ‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन केरल विधानसभा चुनाव में उसके (पार्टी के) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

मुरलीधरन ने ट्वीट किया, ‘‘ केरल भाजपा ई श्रीधरन जी को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करके केरल चुनाव लड़ेगी। हम केरल के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी शासन प्रदान करने के लिए माकपा और कांग्रेस को हरायेंगे। ’’

विधानसभा चुनाव में श्रीधरन के नेतृत्व संबंधी उनका सोशल मीडिया पोस्ट आने से कुछ ही घंटे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि था कि उन्होंने पार्टी नेतृत्व से श्रीधरन को राजग के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का अनुरोध किया है।

अट्ठासी वर्षीय टेक्नोक्रैट ने भी बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो रेल निगम के साथ अपने 24 साल के करियर को समाप्त करने के अपने निर्णय की घोषणा की।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यदि राजग को मेट्रोमैन के नेतृत्व में राज्य में शासन का अवसर मिलता है तो हमें विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधीन केरल में दस गुणा ताकत के साथ विकास कार्यों को लागू करेंगे।’’

उन्होंने यहां पार्टी की एक बैठक में पेलारिवेत्तम फ्लाईओवर के निर्धारित समय सीमा से काफी पहले बस पांच महीने में पुनर्निर्माण समेत श्रीधरन की उपलब्धियों का बखान किया।

उन्होंने अपने नेतृत्व में निकाली गयी ‘विजय यात्रा’ के तहत आयोजित बैठक में कहा, ‘‘ उन्होंने पांच महीने में यह परियोजना बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरा की। यही वजह है कि हमने श्रीधरन एवं अपने पार्टी नेतृत्व से अनुरोध किया है कि उन्हें राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए।’’

यह पहली बार है कि पार्टी ने संकेत दिया कि श्रीधरन राजग के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

श्रीधरन भाजपा के टिकट पर छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार के पद से इस्तीफा देने के बाद वह नामांकन पत्र भरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sreedharan BJP's chief ministerial candidate in Kerala: Union Minister Muralitharan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे