सपा का दावा : सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना उसकी सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी

By भाषा | Published: December 11, 2021 12:32 PM2021-12-11T12:32:32+5:302021-12-11T12:32:32+5:30

SP's claim: Saryu Canal National Project had become three fourth in his government | सपा का दावा : सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना उसकी सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी

सपा का दावा : सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना उसकी सरकार में तीन चौथाई बन चुकी थी

लखनऊ, 11 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के उदघाटन से कुछ घंटे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यह योजना सपा सरकार के समय में ही तीन चौथाई बन चुकी थी।

यादव ने शनिवार सुबह किये गये एक ट्वीट में दावा किया, “सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा।''

प्रधानमंत्री मोदी बलरामपुर में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “जनविरोधी विपक्षी सरकारों की अकर्मण्यता के कारण पिछले पांच दशकों से उत्तर प्रदेश में 18 कृषि कल्याणकारी परियोजनाएं लंबित थीं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में किसान हित को समर्पित वर्तमान प्रदेश सरकार ने उनमें से 17 परियोजनाओं को धरातल पर उतार दिया है। आभार प्रधानमंत्री जी!''

योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “पांच नदियों 'घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा एवं रोहिणी' को जोड़ने वाली 'सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना' जल संसाधनों के समुचित उपयोग को सुनिश्चित करती 'प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना' की सबसे बड़ी परियोजना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP's claim: Saryu Canal National Project had become three fourth in his government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे