लाइव न्यूज़ :

सपा के ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा’ : अमित शाह

By भाषा | Updated: December 28, 2021 21:35 IST

Open in App

हरदोई/ सुल्तानपुर/ भदोही (उप्र) 28 दिसंबर उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्‍य के तीन जिलों के दौरे पर निकले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्‍शन और दंगा है।’

शाह ने हरदोई और सुल्तानपुर की जनसभाओं को संबोधित किया लेकिन मौसम खराब होने की वजह से भदोही की जनसभा में वह नहीं पहुंच सके।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष शाह ने मंगलवार को हरदोई में पार्टी की ‘जन विश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ समाजवादी पार्टी की एबीसीडी (अंग्रेजी वर्णमाला) ही उल्टी है। ' ए' से मतलब है अपराध और आतंक, ‘बी’ से मतलब है भाई-भतीजावाद, ‘सी’ से मतलब है करप्‍शन और ‘डी’ से मतलब है दंगा।’’

शाह ने कहा कि भाजपा ने पूरी ‘एबीसीडी’ पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने छापा मारा तो भाई अखिलेश कहने लगे कि राजनीतिक द्वेष के कारण कार्रवाई की गई है, लेकिन अब उन्हें जवाब सूझ नहीं रहा क्योंकि समाजवादी इत्र बनाने वाले के यहां से छापे (कन्नौज और कानपुर में इत्र व्यापारी के यहां छापा) में ढाई सौ करोड़ रुपये मिले हैं।

उन्होंने सपा के साथ बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए दावा किया कि अगर 2022 में चौथी बार लगातार (2014, 2017 और 2019 के बाद) भाजपा जीती तो सपा-बसपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ सपा आती थी तो एक जाति का विकास करती थी और बसपा आती थी तो दूसरी जाति का विकास करती थी, मोदी जी आए, योगी जी आए तो सबका साथ, सबका विकास किए।’’

शाह ने कहा, ‘‘ पांच वर्ष से यूपी में (मुख्यमंत्री)योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और सात साल से मोदी के नेतृत्व में केंद्र भाजपा की सरकार चल रही है तो पूरे उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया हो गया है।'

उन्होंने कहा, ‘‘ जो बाहुबली पश्चिमी उप्र में लोगों को पलायन कराते थे, आज भाजपा सरकार ने उन बाहुबलियों का पलायन करा दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ यही अखिलेश जी (सपा अध्यक्ष) सवाल पूछते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे, हमें ताना मारते थे। लेकिन वर्ष 2019 में उप्र की जनता ने मोदी जी को पूर्ण बहुमत दिया और देखिए मोदी जी ने राम जन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास कर दिया।’’

शाह ने कहा कि गरीबी हटाओ का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी की चार-चार पीढ़ियों ने शासन किया लेकिन गरीबी नहीं हटी। उन्होंने कहा कि ‘‘जब केंद्र में मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का गठन आई तो जन-जन तक विकास पहुंचा। सपा, बसपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश का विकास नहीं कर सकती, ये केवल समाजवादी इत्र वाले की तरह भ्रष्टाचार कर सकती हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी और सपा-बसपा को तो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केवल चुनावों के समय ही याद आते हैं।

हरदोई की जनसभा में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, राज्‍य सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद, सांसद नीरज शेखर व अशोक वाजपेयी तथा पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे।

सुल्तानपुर में आवास विकास परिषद के मैदान में ‘जन विश्‍वास यात्रा’ की जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव में सपा-बसपा और कांग्रेस तीनो मिलकर भीं आ जायें तो भी कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि ये जातिवाद की राजनीति करने वाली पार्टियां हैं, विकास का काम नहीं कर सकती हैं।’’

इस सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी समेत कई प्रमुख वक्ताओं ने संबोधित किया।

शाह की भदोही में जन विश्वास यात्रा तक के होने वाली जनसभा भारी बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित