स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुए साइबर अटैक से प्रभावित हुईं कई उड़ानें, स्थिति पर IT टीम ने पाया काबू

By मनाली रस्तोगी | Published: May 25, 2022 11:13 AM2022-05-25T11:13:50+5:302022-05-25T11:16:37+5:30

विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइन के सिस्टम पर मंगलवार रात हुए साइबर अटैक के चलते बुधवार सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं। एयरलाइन की ओर से बताया गया कि यह एक रैनसमवेयर अटैक था। हालांकि, स्थिति पर काबू पा लिया गया है।

SpiceJet says certain systems faced ransomware attack situation now rectified | स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुए साइबर अटैक से प्रभावित हुईं कई उड़ानें, स्थिति पर IT टीम ने पाया काबू

स्पाइसजेट के सिस्टम पर हुए साइबर अटैक से प्रभावित हुईं कई उड़ानें, स्थिति पर IT टीम ने पाया काबू

Highlightsइस साइबर अटैक की वजह से सुबह की उड़ानों पर भी असर पड़ा है। स्पाइसजेट एयरलाइन के पास 91 विमानों का बेड़ा है। 

नई दिल्ली: विमानन कंपनी स्पाइसजेट एयरलाइन के सिस्टम पर मंगलवार देर रात साइबर अटैक हुआ, जिसकी जानकारी कंपनी ने बुधवार को दी। कंपनी ने ये भी बताया कि इस साइबर अटैक की वजह से बुधवार सुबह की कई उड़ानें प्रभावित हुईं। हालांकि, एयरलाइन ने बताया कि अब स्थिति में सुधार है और उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। इस विषय में स्पाइसजेट एयरलाइन ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया। 

कंपनी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "महत्वपूर्ण अपडेट: कुछ स्पाइसजेट सिस्टमों को कल रात एक रैंसमवेयर हमले का सामना करना पड़ा जिसने आज सुबह की उड़ान प्रस्थान को प्रभावित और धीमा कर दिया। हमारी आईटी टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है और उसे ठीक कर लिया है और उड़ानें अब सामान्य रूप से चल रही हैं।" गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइन के पास 91 विमानों का बेड़ा है। 

इस बीच पिछले हफ्ते एयरलाइन द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को दैनिक भुगतान में देरी के कारण स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ समय के लिए रुकी हुई थीं। पीटीआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा था कि एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ के कारण दैनिक भुगतान में देरी हुई। 

Web Title: SpiceJet says certain systems faced ransomware attack situation now rectified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे