देखें वीडियो: स्पाइसजेट विमान ने ‘एयरोब्रिज’ पर घंटों कराया यात्रियों को इंतेजार, मांगने पर भी बुजुर्गों को नहीं मिला पानी- दावा

By आजाद खान | Published: January 12, 2023 12:16 PM2023-01-12T12:16:32+5:302023-01-12T12:26:41+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ यात्री ‘एयरोब्रिज’ पर खड़े है और वे अधिकारी से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। यही नहीं उन्हें वीडियो में कथित तौर पर अधिकारियों से पानी भी मांगते हुए देखे गए है।

SpiceJet aircraft made passengers wait for hours aerobridge elderly did not get water even after asking claim video | देखें वीडियो: स्पाइसजेट विमान ने ‘एयरोब्रिज’ पर घंटों कराया यात्रियों को इंतेजार, मांगने पर भी बुजुर्गों को नहीं मिला पानी- दावा

फोटो सोर्स: Instagram- soumilvlogs

Highlightsसोशल मीडिया पर स्पाइसजेट के यात्रियों का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में यह दावा किया गया है कि स्पाइसजेट ने यात्रियों को घंटों तक ‘एयरोब्रिज’ पर ही इंतेजार करवाया है। यही नहीं बुजुर्ग यात्रियों द्वारा पानी मागे जाने पर भी पानी नहीं देने का दावा किया गया है।

मुंबई: बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट विमान के यात्रियों को मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे के ‘एयरोब्रिज’ पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा है। हालांकि विमानन कंपनी ने कहा है कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई है। 

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सौमिल अग्रवाल नामक एक ट्रैवल व्लॉगर द्वारा इसकी पूरी जानकारी दी गई है। जारी वीडियो में बुजुर्ग लोकों के लिए पानी भी मांगते हुए देखा गया है लेकिन यह दावा किया गया है कि उन्हें पानी नहीं दी गई है। 

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में ट्रैवल व्लॉगर ने बताया है कि कैसे यात्रियों को घंटों इंतेजार कराया गया है। जारी वीडियो में सौमिल अग्रवाल को गुस्से में भी देखा गया है और वे क्लिप के जरिए अपने साथ और अन्य यात्रियों की भी परेशानी बता रहे है। 

यही नहीं सौमिल अग्रवाल द्वारा जारी वीडियो में यात्रियों को अधिकारियों से नाराजगी भी जाहिर करते हुए देखा गया है। ऐसे में अंत में काफी देर के बाद फ्लाइट आती है और क्लिप में फ्लाइट की भी फुटेज दिए गए है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि विमान के एक यात्री व  ट्रैवल व्लॉगर ने ‘एयरोब्रिज’ पर इंतजार कर रहे कई सह-यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वीडियो में कुछ यात्रियों को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है। यह घटना स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान एसजी 8133 के यात्रियों के साथ हुई है। 

इस पर बोलते हुए स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दूसरी आने वाली उड़ान से चालक दल की व्यवस्था की गई है। बयान के अनुसार, चूंकि यात्रियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी इसलिए उनसे ‘एयरोब्रिज’ पर इंतजार करने का अनुरोध किया गया। गौरतलब है कि ‘एयरोब्रिज’ हवाई अड्डा के टर्मिनल से विमान को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करते हैं। 

आजकल कई एयरलाइन है गलत कारणों से है चर्चा में

गौर करने वाली बात यह है कि केवल स्पाइसजेट ही नहीं बल्कि कई और एयरलाइन्स भी आजकल काफी चर्चा में है। ये एयरलाइन्स कई गलत कारणों के चलते चर्चा में है। एक तरफ जहां एयर इंडिया में दो मामले सामने आ चुके है जिसमें हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों द्वारा विमान में पेशाब किया गया है। ऐसे में घटना के सामने आने के बाद डीसीजीए को टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन पर कार्रवाई करनी पड़ी है। 

उधर इंडिगो, गो फर्स्ट और विस्तारा भी कई और कारणों से चर्चा में है। ये विमान नाखुश यात्रियों, कुप्रबंधन, उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी, बम की झूठी धमकी और कई अन्य कारणों के चलते चर्चा में है। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: SpiceJet aircraft made passengers wait for hours aerobridge elderly did not get water even after asking claim video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे