मध्य प्रदेश के सभी थानों पर सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से : जौहरी

By भाषा | Published: September 2, 2021 08:53 PM2021-09-02T20:53:06+5:302021-09-02T20:53:06+5:30

Speedy work of installation of CCTVs at all police stations of Madhya Pradesh: Johri | मध्य प्रदेश के सभी थानों पर सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से : जौहरी

मध्य प्रदेश के सभी थानों पर सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से : जौहरी

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस थानों में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ग्वालियर और चंबल संभाग के पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद जौहरी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस थानों में सीसीटीवी लगाने का काम तेजी से चल रहा है।’’ उन्होंने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल में डकैती उन्मूलन अधिनियम लागू है। हालांकि पहले जैसी डकैती की घटनाएं और डकैत भले ही नहीं हों, लेकिन कभी-कभी कुछ घटनाएं इस प्रकार को होती हैं और डकैती अधिनियम उनके लिए जरूरी है। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि अब यदि इस नियम का कोई अफसर गलत इस्तेमाल करता है तो उस पर कार्रवाई भी होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speedy work of installation of CCTVs at all police stations of Madhya Pradesh: Johri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे