वायु प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई तेज करें: नोएडा के डीएम ने अधिकारियों से कहा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 22:22 IST2021-10-25T22:22:14+5:302021-10-25T22:22:14+5:30

Speed up action to check air pollution: Noida DM to officials | वायु प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई तेज करें: नोएडा के डीएम ने अधिकारियों से कहा

वायु प्रदूषण रोकने के लिए कार्रवाई तेज करें: नोएडा के डीएम ने अधिकारियों से कहा

नोएडा, 25 अक्टूबर जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने सोमवार को एक बैठक में अपने मातहत अफसरों को प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि प्रदूषण को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने आज एक ऑनलाइन बैठक की। चौहान ने बताया कि इस बैठक में यथिराज ने जनपद में वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण रोकने एवं प्रदूषण को जनपद में कम करने तथा एनजीटी एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर, उसे अंतिम रूप प्रदान करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद औद्योगिक क्षेत्र होने तथा यहां अधिक यातायात होने के कारण पर्यावरण को लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है।

चौहान के मुताबिक ऑनलाइन बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें।

उन्होंने जनपद में आगजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कृषि विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी किसान द्वारा अपने खेतों में पराली जलाने की घटनाएं एवं नगर क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने की घटनाएं न हों इसके प्रयास अफसरों द्वारा किए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speed up action to check air pollution: Noida DM to officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे