शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स, कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

By भाषा | Published: May 15, 2020 02:55 PM2020-05-15T14:55:08+5:302020-05-15T14:55:08+5:30

लॉकडाउन 3.0 में कई राज्यों में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. इसके बाद कई राज्यों ने शराब के मूल्य में बढ़ोत्तरी की है.

Special corona tax on liquor, court seeks response from Kejriwal government | शराब पर स्पेशल कोरोना टैक्स, कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली में स्टैंड अलोन शराब की दुकानों का निर्देश है, यहां करीब 872 शराब के ठेके हैं जिसमें अभी 150 खुला हुआ हैदिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना टैक्स लगाया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी ब्रांडों की शराब की कीमत पर 70 फीसदी ‘विशेष कोरोना शुल्क’ वसूलने को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर दिल्ली सरकार से अपना पक्ष रखने को कहा है। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की एक पीठ ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस पर 29 मई तक प्रतिक्रिया देने को कहा है।

याचिकाकर्ताओं ने चार मई को विशेष शुल्क वसूलने संबंधी जारी अधिसूचना को खारिज करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं में से एक ललित वेल्चा ने बताया कि नोटिस जारी करते हुए अदालत ने कहा कि वह दिल्ली सरकार के जवाब का इंतजार करेंगे और फिलहाल के लिए इस पर अंतरिम स्थगन लगाने से इनकार कर दिया।

दिल्ली सरकार के स्थायी वकील रमेश सिंह ने प्रशासन की तरफ से नोटिस स्वीकार कर लिया और अतिरिक्त वसूली को वैध ठहराने का संकेत देते हुए कहा कि इस संबंध में विस्तृत जवाब दायर किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने तीन मई को 150 सरकारी शराब दुकानों को खोले जाने को मंजूरी दी थी लेकिन उसके एक दिन बाद ही सरकार ने शराब पर ‘विशेष कोरोना शुल्क’ लगा दिया ।

याचिका में कहा गया कि शराब की दुकानों को खोले जाने की घोषणा के बाद पहले दिन ही दुकानों के बाहर लंबी कतारें और शारीरिक दूरी का उल्लंघन दिखा। याचिका में कहा गया है कि बढ़ी कीमत की वसूली 'मनमानी और गैरकानूनी' है। याचिका में दावा गया है कि दिल्ली में शराब की अधिकतम खुदरा मूल्य में केंद्र और राज्य सरकार के सभी कर शामिल हैं इसलिए 70 फीसदी दाम बढ़ा देना 'गैरकानूनी' है। 

Web Title: Special corona tax on liquor, court seeks response from Kejriwal government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे