PNB घोटाला: CBI की स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन मार्च तक के लिए रिमांड पर भेजा

By रामदीप मिश्रा | Published: February 17, 2018 06:25 PM2018-02-17T18:25:31+5:302018-02-17T18:25:43+5:30

सीबीआई ने गुरुवार (15 फरवरी) को मेहुल चौकसी के खिलाफ ताजा एफआईआर दर्ज की। मेहुल चौकसी नीरव मोदी के मामा लगते हैं।

Special CBI Court sends all three PNB Officials in police custody till 3rd march | PNB घोटाला: CBI की स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन मार्च तक के लिए रिमांड पर भेजा

PNB घोटाला: CBI की स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन मार्च तक के लिए रिमांड पर भेजा

मुंबई, 17 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए घोटाले के मामले में शनिवार को सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उन्हें विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को तीन मार्च 2018 तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सीबीआई ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पीएनबी के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्ठी, मनोज खरात (पूर्व पीएनबी अधिकारी) और हेमंत भट्ट शामिल हैं। 



 
बता दें कि सीबीआई ने गुरुवार (15 फरवरी) को मेहुल चौकसी के खिलाफ ताजा एफआईआर दर्ज की। मेहुल चौकसी नीरव मोदी के मामा लगते हैं। मेहुल चौकसी से जुड़ी तीन कंपनियों पर पीएनबी को 143 एलओयूकी मदद से 4886.72 करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है। सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ आठ एलओयू के जरिए 280.70 करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पहले ही देश छोड़ चुके हैं। दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की गई है। 

विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (16 फरवरी) को नीरव मौदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए रद्द कर दिया। दोनों को एक हफ्तें में विदेश मंत्रालय को जवाब देने के लिए कहा गया है ताकि उनका पासपोर्ट हमेशा के लिए न रद्द किया जाए।

इंडियन एक्सप्रेस ने सीबीआई के सूत्रों के हवाले से कहा है कि नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार बैंकों को पुराने एलओयू की जगह नए एलओयू जारी करवा कर चूना लगाते रहे। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने साल 2017 में अपने कई पुराने एलओयू को दोबारा जारी करवाया। 

सीबीआई ने शुक्रवार को पीएनबी के चार अधिकारियों से पूछताछ की।  पीएनबी ने अपने 18 अधिकारियों को घोटाले में शामिल होने के शक में निलंबित किया है। जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें जनरल मैनेजर स्तर के भी अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई जिन लोगों से पूछताछ कर रही है उनमें से ज्यादातर से नीरव मोदी एवं अन्य को साल 2014 से 2017 की मदद करने के बारे में पूछताछ कर रही है। पीएनबी में करीब 11300 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। 

Web Title: Special CBI Court sends all three PNB Officials in police custody till 3rd march

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे