लखनऊ: योगी सरकार में बगावत की खबरों को तब और ज्यादा हवा मिली जब योगी आदित्यनाथ सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा सामने आया। इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि दलित होने की वजह से विभाग में उनकी नहीं सुनी जा रही है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'जहाँ मंत्री होने का सम्मान तो नहीं परंतु दलित होने का अपमान मिले ऐसी भेदभावपूर्ण भाजपा सरकार से त्यागपत्र देना ही अपने समाज का मान रखने के लिए यथोचित उपाय है। कभी कभी बुलडोजर उल्टा भी चलता है'
योगी सरकार में बगावत पर अखिलेश यादव का तंज
बता दें कि इस्तीफे में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया है। जिसपर सपा अध्यक्ष ने एक और ट्वीट करते हुए बीजेपी को घेरा। अखिलेश यादव ने लिखा 'उप्र भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और कुशासन की क्रॉनॉलॉजी समझिए, पहले लोक निर्माण विभाग के मंत्रालय में विद्रोह, फिर स्वास्थ्य मंत्रालय में विद्रोह ,अब जल शक्ति मंत्रालय में विद्रोह जनता पूछ रही है उप्र की भाजपा सरकार ईमानदारी से बताए अब अगली बारी किसकी है' ?
जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता दिनेश खटीक के इस्तीफे की देने की सोमवार से ही अटकलें लगाई जा रही है। ऐसा दावा किया जा रहा था कि वह पार्टी में रहकर खुश नहीं है और कुछ बातों को लेकर वह नाराज चल रहे है।
मंगलवार को हुए यूपी कैबिनेट की बैठक में भी भाजपा नेता दिखाई नहीं दिए थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस मामले में दिनेश खटीक सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिख चुके है। मंगलवार को दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर के बाद विपक्ष बीजेपी पर निशाना साध रहा है।