सपा विधायक ने कहा- कमलनाथ भले आदमी लेकिन मंत्री खुद को मान रहे भगवान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 29, 2019 08:46 PM2019-08-29T20:46:21+5:302019-08-29T20:46:21+5:30

मध्य प्रदेश सरकार को समर्थन देने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश शुक्ला ने सीएम कमलनाथ के मंत्रियों पर निशाना साधा है।

SP MLA says Kamal Nath is good man but ministers consider themselves God | सपा विधायक ने कहा- कमलनाथ भले आदमी लेकिन मंत्री खुद को मान रहे भगवान

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ। (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले सपा विधायक राकेश शुक्ला मंत्रियों के कामकाज से नाराज हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तो भले आदमी हैं, वे काम कर रहे हैं, मगर मंत्री खुद को भगवान समझ रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश शुक्ला ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए यह बात कही. उन्होंने मंत्रियों के कामकाज पर सख्त नाराजगी जताई. शुक्ला ने जहां मुख्यमंत्री कमल नाथ को भला आदमी बताते हुए उनके कामकाज की तारीफ की है, वहीं मंत्रियों के व्यवहार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार में मंत्री अपने आपको भगवान समझ रहे हैं. मंत्रियों के पास मिलने का समय नहीं है और सब खुली दुकानें चला रहे हैं.

छतरपुर की बिजावर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक शुक्ला ने कहा कि यह मामला केवल निर्दलीय या समर्थन देने वाले दलों के विधायकों का नहीं है. कांग्रेस के विधायक भी मंत्रियों के व्यवहार और उपेक्षा से दुखी हैं.

शुक्ला ने कहा कि हम समर्थन देने वाले विधायकों पर तो मुख्यमंत्री नाथ की कृपा है, उनसे मिलकर हम अपनी पीड़ा सुना देते हैं. मगर मंत्री तो खुद को भगवान समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अलावा कोई भी मंत्री काम नहीं कर रहा है. मलाईदार विभाग संभाल रहे मंत्री खुली दुकानें चला रहे हैं.

मंत्रियों के अलावा शुक्ला ने अधिकारियोंं को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि कलेक्टर और अधिकारी विधायकों के साथ दौरों पर नहीं जाते. विधायकों के फोन तक अधिकारी नहीं उठाते हैं. सपा विधायक ने सरकार की जनहित की योजनाओं को लेकर भी नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि योजनाएं जमीन पर नहीं पहुंच पाई है, यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. मंत्री और अधिकारी इस ओर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं.

डा. गोविंद सिंह के आरोपों को लें गंभीरता से

सपा विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अवैध खनन को लेकर वरिष्ठ मंत्री डा. गोविंद सिंह द्वारा लगाए आरोपों को सरकार गंभीरता से ले. शुक्ला ने कहा कि जब एक वरिष्ठ मंत्री यह बात कह रहा है तो उसे मानना चाहिए. यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि उसी जिले के विधायक उनका विरोध कर रहे हैं. यह शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में अवैध उत्खनन हो रहा है, इसमें दो राय नहीं है. छतरपुर में जब पिछली सरकार थी, तो उन्होंने उत्खनन किया, अब इनके नेता खनन में शामिल हैं.

Web Title: SP MLA says Kamal Nath is good man but ministers consider themselves God

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे