'वोट के लिए आदिवासी, पिछड़े और दलित भाजपा के लिए हिंदू हो जाते हैं, तो सम्मान दिलाने के लिए क्यों नहीं होते?' रामचरितमानस विवाद पर फिर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

By रुस्तम राणा | Published: February 12, 2023 08:55 PM2023-02-12T20:55:23+5:302023-02-12T21:11:35+5:30

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहा हूं। महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को धर्म के नाम पर अपमानित ना किया जाए इसलिए तुलसीदास की कुछ चौपाइयों के वे हिस्से संशोधित या प्रतिबंधित करने की छोटी सी मांग कर रहा हूं।

SP leader Swami Prasad Maurya again spoke on Ramcharitmanas controversy | 'वोट के लिए आदिवासी, पिछड़े और दलित भाजपा के लिए हिंदू हो जाते हैं, तो सम्मान दिलाने के लिए क्यों नहीं होते?' रामचरितमानस विवाद पर फिर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

'वोट के लिए आदिवासी, पिछड़े और दलित भाजपा के लिए हिंदू हो जाते हैं, तो सम्मान दिलाने के लिए क्यों नहीं होते?' रामचरितमानस विवाद पर फिर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य

Highlightsउत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सपा नेता ने कहा, मैं रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहा हूंकहा- तुलसीदास की कुछ चौपाइयों के कुछ हिस्से संशोधित या प्रतिबंधित करने की मांग कर रहा हूं साधु-संतो को लेकर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, वे आतंकवादी की भाषा बोल रहे हैं

लखनऊ: रामचरितमानस का विवाद थमा नहीं है। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को फिर से तुलसीदास द्वारा रचित धार्मिक ग्रंथ की कथित रूप से विवादित चौपाइयों को हटाने की मांग की।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सपा नेता ने कहा, मैं रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहा हूं। महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को धर्म के नाम पर अपमानित ना किया जाए इसलिए तुलसीदास की कुछ चौपाइयों के वे हिस्से संशोधित या प्रतिबंधित करने की छोटी सी मांग कर रहा हूं।

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, जब वोट लेने के लिए आदिवासी, पिछड़े और दलित भाजपा के लिए हिंदू हो जाते हैं तो सम्मान दिलाने के लिए क्यों नहीं होते। अगर वे चाहते हैं कि आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों को सम्मान मिले तो रामचरितमानस की चौपाइयों को प्रतिबंधित या संशोधित करें।

साधु संतों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं पढ़ता और सुनता था कि साधु कभी गुस्सा नहीं होते और होते हैं तो श्राप देते हैं। लेकिन आजकल के बाबाओं और साधुओं को अपने जप-तप पर भरोसा नहीं है। इसलिए अब वे आतंकवादी की भाषा बोल रहे हैं।

Web Title: SP leader Swami Prasad Maurya again spoke on Ramcharitmanas controversy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे