जल्द ही बर्बाद हो जाएंगे कोवैक्सीन की 5 करोड़ खुराक, भारत बायोटेक को होगा भारी नुकसान, जानें कंपनी को क्यों नहीं मिल पा रहे खरीददार?

By भाषा | Published: November 6, 2022 01:52 PM2022-11-06T13:52:54+5:302022-11-06T14:07:38+5:30

कोवैक्सीन के टीकों को लेकर सूत्रों ने कहा है कि ‘‘भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं।’’

Soon 5 crore doses covid19 Covaxin vaccine wasted Bharat Biotech suffer huge loss, know why company unable find buyers | जल्द ही बर्बाद हो जाएंगे कोवैक्सीन की 5 करोड़ खुराक, भारत बायोटेक को होगा भारी नुकसान, जानें कंपनी को क्यों नहीं मिल पा रहे खरीददार?

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsकोवैक्सीन के टीकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, कोवैक्सीन के 5 कोरड़ टीके जल्द ही बेकार होने वाले है। अगर समय रहते इन टीकों की खपत नहीं हुई तो इससे भारत बायोटेक को काफी नुकसान हो सकता है।

हैदराबाद: भारत बायोटेक के पास उसके कोविड-19 रोधी टीके की करीब पांच करोड़ खुराक रखी हैं जिनकी इस्तेमाल करने की समयसीमा अगले साल की शुरुआत में खत्म हो जाएगी और कम मांग के कारण इनका कोई खरीददार नहीं है। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

टीके की मांग कम होने के कारण भारत बायोटेक ने इस साल की शुरुआत में दो खुराक वाले कोवैक्सीन टीके का उत्पादन रोक दिया था। हालांकि, इसने 2021 के अंत तक एक अरब खुराकों का उत्पादन कर दिया था। 

भारत बायोटेक के टीकों पर सूत्र क्या कह रहे है

सूत्रों ने कहा, ‘‘भारत बायोटेक के पास थोक में कोवैक्सीन की 20 करोड़ से अधिक खुराक हैं और शीशियों में तकरीबन पांच करोड़ खुराक इस्तेमाल के लिए तैयार हैं। टीके की मांग कम होने के कारण इस साल की शुरुआत में सात महीने पहले कोवैक्सीन का उत्पादन रोक दिया गया था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘शीशियों में कोवैक्सीन की खुराकों को इस्तेमाल करने की समयसीमा 2023 की शुरुआत में खत्म होनी है जिससे कंपनी को घाटा होगा।’’ बहरहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि अगले साल पांच करोड़ खुराकों के बेकार होने से भारत बायोटेक को कितना नुकसान होगा। 

शनिवार को कोविड-19 के 1,082 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में शनिवार को कोविड-19 के 1,082 नए मामले आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,200 रह गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 219.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। 

आपको बता दें कि दुनियाभर में संक्रमण की दर कम होने के कारण कोवैक्सीन के निर्यात पर बेहद खराब असर पड़ा है। सूत्रों ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अब कोविड-19 को खतरा नहीं माना जा रहा है।’’ 

इन टीकों को लेकर डब्ल्यूएचओ ने क्या पुष्टी की थी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस साल अप्रैल में संयुक्त राष्ट्र की खरीद एजेंसियों के जरिए कोवैक्सीन की आपूर्ति निलंबित करने की पुष्टि की थी और इस टीके का इस्तेमाल कर रहे देशों को उचित कार्रवाई करने की सिफारिश की थी। 

गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोविड-19 संक्रमण जब चरम पर था तो ब्राजील सरकार ने एक विवाद के बाद कोवैक्सीन की दो करोड़ खुराक के आयात के अपने फैसले को निलंबित कर दिया था।
 

Web Title: Soon 5 crore doses covid19 Covaxin vaccine wasted Bharat Biotech suffer huge loss, know why company unable find buyers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे