Sonu Sood: कांवड़ यात्रा को लेकर ट्वीट वार, पढ़िए पूरा मामला
By धीरज मिश्रा | Updated: July 20, 2024 17:19 IST2024-07-20T16:35:44+5:302024-07-20T17:19:48+5:30
Sonu Sood: फिल्स स्टार सोनू सूद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। जो कल तक कोविड के दौरान किए गए कार्यों के लिए हीरो थे, वह एक पोस्ट की वजह से जीरो बन गए हैं।

Photo credit twitter
Sonu Sood: फिल्स स्टार सोनू सूदसोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। जो कल तक कोविड के दौरान किए गए कार्यों के लिए हीरो थे, वह एक पोस्ट की वजह से जीरो बन गए हैं। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। दरअसल, सोनू सूद को ट्रोल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सोनू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस आइडिया पर ऊंगली उठाई जो कांवड यात्रा के दौरान लागू होगा।
There should be only one name plate on every shop : “HUMANITY” 🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) July 19, 2024
आईडिया यह है कि मुजफ्फरनगर जिले में 240 किलोमीटर लंबे कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित सभी होटलों, ढाबों और ठेलों सहित भोजनालयों को अपने मालिकों या इन दुकानों पर काम करने वालों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश मिला है। इस फैसले पर सोनू सूद ने एक्स एकाउंट से पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि हर दुकान पर एक ही नाम पट्टिका होनी चाहिए “मानवता”। इस पर सोशल मीडिया यूजर भड़क गए।
हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई🤍
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए ।
जय श्री राम🚩 https://t.co/uljActwMrR
सोनू को ट्रोल करने लगे। इस पर एक यूजर ने एक वीडियो पोस्ट की, जिसका केपशन दिया गया। थूक लगाई रोटी "सोनू सूद" को “पार्सल” की जाये, ताकि भाईचारा बना रहे। इस पर सोनू का रिएक्शन आग में घी डालने का काम किया। सोनू ने दूसरे पोस्ट में लिखा कि हमारे श्री राम जी ने शबरी के झूठे बेर खाए थे तो मैं क्यों नहीं खा सकता हिंसा को अहिंसा से पराजित किया जा सकता है मेरे भाई।
मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कढ़ीं सज़ा भी दें।
— sonu sood (@SonuSood) July 20, 2024
लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,,…
बस मानवता बरकरार रहनी चाहिए। जय श्री राम। इसके बाद तो सोनू सूद के खिलाफ जमकर ट्रोलिंग हुई। आखिरकार सोनू सूद को अपनी गलती का अहसाल हुआ। उन्होंने अपने तीसरे पोस्ट में माफी मांगी।
लगता है योगी जी का फ़ोन आया होगा इसको 😂
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 20, 2024
उन्होंने लिखा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं बताया। वो उनका चरित्र है जो कभी नहीं बदलेगा। इसके लिए उन्हें कड़ी सज़ा भी दें।
जब लोगों ने तुमसे थूका हुआ खाने को बोला
— Deepak Sharma (@SonOfBharat7) July 20, 2024
तो तुम्हारी मानवता मर गयी, वरना मानवता के नाम पर तुम सबरी माता का उदाहरण देकर लोगों को थूक खाने के लिए उकसा रहे थे
हद है बेशर्मी की
लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूं। यूपी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूं। यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धर्म कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है।