सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पांच जहाजों को समर्पित किया

By भाषा | Updated: November 1, 2021 22:33 IST2021-11-01T22:33:31+5:302021-11-01T22:33:31+5:30

Sonowal dedicates five ships at Cochin Shipyard Limited | सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पांच जहाजों को समर्पित किया

सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पांच जहाजों को समर्पित किया

कोच्चि, एक नवंबर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन व जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सोमवार को यहां कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (सीएसएल) पांच जहाजों को समर्पित किया और कोचीन बंदरगाह न्यास में नए रडार और पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली का उद्घाटन किया।

मंत्री तीन दिवसीय दौरे पर कोच्चि में थे और मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद यह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, सीएसएल में उनका पहला दौरा था। उद्घाटन समारोह के बाद, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड की पांच वरिष्ठतम महिला कर्मचारियों द्वारा जहाजों का लॉन्च किया गया।

केंद्रीय मंत्री ने सीमा सुरक्षा बल के लिए तीन ‘फ्लोटिंग बॉर्डर आउट-पोस्ट’ (एफबीओपी) और एएसकेओ मैरीटाइम एएस नॉर्वे के लिए दो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक ऑटोनॉमस जहाजों को समर्पित करने के समारोह का उद्घाटन किया, जो दुनिया की पहली ऑटोनॉमस नौकाओं में से है।

बंदरगाह न्यास ने एक विज्ञप्ति में कहा, “2009 में कोचीन बंदरगाह में चालू किए गए पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली (वीटीएमएस) को दो नए रडार, एक एआईएस बेस स्टेशन, तीन वीएचएफ रेडियो और संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से युक्त एक अत्याधुनिक प्रणाली के साथ उन्नत बनाया गया है जिस पर 5.8 करोड़ रुपये की लागत आई है।”

बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि पोत यातायात प्रबंधन प्रणाली नौवहन गतिविधियों की निगरानी और विनियमन द्वारा बंदरगाह में नौवहन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक आवश्यक उपकरण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonowal dedicates five ships at Cochin Shipyard Limited

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे