संसद सत्र में हर सप्ताह पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया, तय होगी रणनीति
By भाषा | Updated: July 10, 2019 23:29 IST2019-07-10T23:29:19+5:302019-07-10T23:29:19+5:30
संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह 10.15 बजे सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक होगी।

संसद सत्र में हर सप्ताह पार्टी के लोकसभा सांसदों के साथ बैठक करेंगी सोनिया, तय होगी रणनीति
नयी दिल्ली, 10 जुलाईः कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी संसद सत्र के दौरान हर हफ्ते मंगलवार के दिन पार्टी के लोकसभा सदस्यों के साथ बैठक करेंगी । पार्टी सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने यह फैसला किया है कि संसद सत्र के दौरान हर मंगलवार सुबह 10.15 बजे सोनिया की अध्यक्षता में कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की बैठक होगी।
इसके साथ यह फैसला भी हुआ है कि सत्र के दौरान हर कामकाजी दिन सुबह 10.30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सदस्यों की सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी अथवा मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश की अगुवाई में बैठक कर उस दिन की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
पार्टी ने सांसद गौरव गोगोई और मणिकम टैगोर को सचेतक बनाया है जो फ्लोर मैनेजमेंट एवं बैठकों से जुड़े कार्यों में मुख्य सचेतक सुरेश की मदद करेंगे।
Congress party issues whip to all the members of Congress Parliamentary Party (CPP) of Lok Sabha directing them to meet every working day at 10.30 AM in Room No.25 in Parliament House during Parliament Session period. https://t.co/Aljwt1Uu8b
— ANI (@ANI) July 10, 2019