सोनिया गांधी का आरोप- मोदी सरकार आरटीआई को खत्म करना चाहती है

By शीलेष शर्मा | Published: July 24, 2019 03:27 AM2019-07-24T03:27:46+5:302019-07-24T03:27:46+5:30

 सोनिया ने सरकार को याद दिलाया कि सूचना का अधिकार कानून बनाते समय व्यापक विचार-विमर्श किया गया था और संसद की पूर्ण सहमति सभी पक्षों की ओर से इस कानून के साथ थी जो अब खत्म होने के कगार पर जा पहुंचा है. 

sonia gandhi says modi government hell-bent on making RTI ACT | सोनिया गांधी का आरोप- मोदी सरकार आरटीआई को खत्म करना चाहती है

सोनिया गांधी का आरोप- मोदी सरकार आरटीआई को खत्म करना चाहती है

Highlightsपिछले कई वर्षो में 60 लाख से अधिक नागरिकों के आरटीआई का उपयोग किया जिससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिला.सोनिया का यह वक्तव्य नहीं बल्कि इस ओर इशारा कर रहा है कि कांग्रेस और विपक्ष मिलकर हर कीमत पर सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम 2019 को राज्यसभा में विपक्ष गिराने की पूरी कोशिश करेगा. 

सूचना के अधिकार को लेकर पहले से हमलावर कांग्रेस ने आज सरकार के खिलाफ नया मोर्चा खोलते हुए राज्यसभा में समूचे विपक्ष को पूरी तरह लामबंद करने की कोशिश तेज कर दी. यह तेजी उस समय आई जब कांग्रेस संसदीय दल के नेता सोनिया गांधी ने एक बयान जारी कर सरकार पर सीधा आरोप लगाया कि मोदी सरकारआरटीआई कानून को खत्म कर देना चाहती है और इसी इरादे से वह संशोधन लेकर आई है. 

सोनिया ने इस मुद्दे को अत्यंत चिंतित करने वाला बताते हुए साफ किया कि जिस कानून को पूरे सदन ने सहमति के आधार पर 2005 में पारित किया था उसे पूरी तरह खत्म करने पर यह सरकार उतारू है. सोनिया ने सरकार को याद दिलाया कि सूचना का अधिकार कानून बनाते समय व्यापक विचार-विमर्श किया गया था और संसद की पूर्ण सहमति सभी पक्षों की ओर से इस कानून के साथ थी जो अब खत्म होने के कगार पर जा पहुंचा है. 

पिछले कई वर्षो में 60 लाख से अधिक नागरिकों के आरटीआई का उपयोग किया जिससे प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बल मिला. जिसका परिणाम था कि लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत हुई लेकिन इस सरकार का इस सूचना के अधिकार में कोई विश्वास नहीं है वह आयोग के दर्जे और उसकी स्वतंत्रता को खत्म कर देना चाहती है.  जिससे देश का हर नागरिक कमजोर होगा. सोनिया का यह वक्तव्य नहीं बल्कि इस ओर इशारा कर रहा है कि कांग्रेस और विपक्ष मिलकर हर कीमत पर सूचना का अधिकार संशोधन अधिनियम 2019 को राज्यसभा में विपक्ष गिराने की पूरी कोशिश करेगा. 

Web Title: sonia gandhi says modi government hell-bent on making RTI ACT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे