भाजपा में गए नेताओं के ईडी मामले अचानक कैसे हवा हो गए, बोले चिदंबरम- जब मोदी से पूछताछ की गई थी तो बीजेपी ने....

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2022 07:21 AM2022-07-27T07:21:59+5:302022-07-27T07:34:20+5:30

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ की। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।

sonia gandhi herald case p Chidambaram We have the right to protest when our leader is being harassed | भाजपा में गए नेताओं के ईडी मामले अचानक कैसे हवा हो गए, बोले चिदंबरम- जब मोदी से पूछताछ की गई थी तो बीजेपी ने....

भाजपा में गए नेताओं के ईडी मामले अचानक कैसे हवा हो गए, बोले चिदंबरम- जब मोदी से पूछताछ की गई थी तो बीजेपी ने....

Highlightsईडी द्वारा सोनिया गांधी से बार-बार पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की हैपूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि जब मोदी से पूछताछ हुई तो भाजपा ने पूरे गुजरात में पोस्टर लगा दिए थेचिदंबरम ने कहा कि हमारे नेता को परेशान किया जा रहा हो तो हमें विरोध करने का अधिकार है

नयी दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने नेशनल हेरल्ड धनशोधन मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ किए जाने पर मंगलवार को कहा कि इस मामले में गांधी नहीं बल्कि कांग्रेस विरोध कर रही है और उसे ऐसा करने का अधिकार है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को दूसरी बार कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से पूछताछ की। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया।

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ''भाजपा पूछती है कि कांग्रेस सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रही है। श्रीमती सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हो रही हैं। वह विरोध नहीं कर रही हैं। इसका विरोध कांग्रेस पार्टी कर रही है। जब हमारे नेता को परेशान किया जा रहा हो तो हमें विरोध करने का अधिकार है।''

चिदंबरम ने आगे कहा, ''जब (नरेंद्र) मोदी से पूछताछ की गई थी, तो भाजपा ने पूरे गुजरात में पोस्टर लगाए थे और विरोध प्रदर्शन किया था। हमें यह पूछने का भी अधिकार है कि कई राजनीतिक नेताओं (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) के खिलाफ ईडी के मामले अचानक कैसे हवा में गायब हो गए?'' 

Web Title: sonia gandhi herald case p Chidambaram We have the right to protest when our leader is being harassed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे