राजीव सातव का विकल्प तलाश कर रही है कांग्रेस, गुजरात में जल्द होगी नियुक्ति

By शीलेष शर्मा | Published: July 14, 2021 07:14 PM2021-07-14T19:14:15+5:302021-07-14T21:03:56+5:30

गुजरात विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नरेश रावल, विधायक शैलेश परमार और हिम्मत सिंह पटेल, पूर्व सांसद राजू परमार और सागर राइका समेत 10 से अधिक नेताओं ने वेणुगोपाल से मुलाकात की।

sonia gandhi Gujarat Congress looking alternative Rajiv Satav,will soon be appointed kc venugopal | राजीव सातव का विकल्प तलाश कर रही है कांग्रेस, गुजरात में जल्द होगी नियुक्ति

कांग्रेस सूत्रों का यह भी कहना है कि गुजरात के इन नेताओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात का समय मांगा था।

Highlights करीब डेढ़ साल बाद विधानसभा चुनाव होना है।मार्च महीने में अमित चावड़ा ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद और परेश धनानी ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था।कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव का इसी साल 16 मई को निधन हो गया था।

नई दिल्लीः कांग्रेस की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से मुलाकात की।

अहमद पटेल और राजीव सातव की कमी से जूझती गुजरात कांग्रेस ने आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के सामने गुहार लगाई कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुये तत्काल राज्य में सातव की जगह नये पार्टी  प्रभारी की नियुक्ति की जाये।

जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा तथा विधानमंडल दल के नेता परेश धरणी जिन्होंने इस्तीफे दिये थे को स्वीकार कर इन पदों पर नई नियुक्तियां की जायें। राज्य के लिए नये प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नये नेता की जल्द नियुक्ति करने की मांग की।

पार्टी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुजरात के वरिष्ठ नेताओं से आज हुयी मुलाक़ात में भरोसा दिया कि अगले 8 दिनों में नये प्रभारी के नाम की घोषणा कर दी जायेगी। साथ ही नये प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता भी चुन दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार अहमद पटेल के निधन के बाद उनके समर्थक अलग थलग पड़ा महसूस कर रहे थे।

लेकिन वेणुगोपाल के भरोसे के बाद इनको उम्मीद जगी है कि उनका खेमा अपनी जगह बना पाएगा ,इस गुट की कोशिश है कि नरेश रावल को नया प्रदेश बनाया जाए क्योंकि वह अहमद पटेल के विश्वास पात्र रहे हैं। अकेले गुजरात में ही नहीं पंजाब, उत्तराखंड सहित अनेक राज्यों में नये प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की जानी है जो अगले 15 दिनों में होने के संकेत हैं। फेरबदल की इस प्रक्रिया में दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, गुलामनबी आज़ाद, कमलनाथ जैसे नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर पार्टी में समायोजित किये जाने की भी चर्चा है। 

Web Title: sonia gandhi Gujarat Congress looking alternative Rajiv Satav,will soon be appointed kc venugopal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे