सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को बैठक बुलाई, अधीर रंजन चौधरी को हटाने की तैयारी, मनीष तिवारी, शशि थरूर और गौरव गोगोई दौड़ में

By भाषा | Published: July 12, 2021 09:51 PM2021-07-12T21:51:40+5:302021-07-12T21:56:02+5:30

बैठक में कोविड के हालात, टीकाकरण की ‘धीमी गति’, बेरोजगारी, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

Sonia Gandhi called meeting on July 14 Adhir Ranjan Chowdhury Manish Tewari Shashi Tharoor and Gaurav Gogoi race | सोनिया गांधी ने 14 जुलाई को बैठक बुलाई, अधीर रंजन चौधरी को हटाने की तैयारी, मनीष तिवारी, शशि थरूर और गौरव गोगोई दौड़ में

चुनाव के समय चौधरी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।

Highlightsअधीर रंजन चौधरी को हटाने और उनके स्थान पर किसी दूसरे को नियुक्त करने पर विचार कर रही है। पार्टी की ओर से इस पर अब तब आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। मनीष तिवारी, शशि थरूर, गौरव गोगोई और रवनीत बिट्टू में से किसी एक को लोकसभा में कांग्रेस के नेता की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के मानसून सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए 14 जुलाई को पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक डिजिटल होगी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में कोविड के हालात, टीकाकरण की ‘धीमी गति’, बेरोजगारी, महंगाई और कुछ अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस लोकसभा में अपने नेता अधीर रंजन चौधरी को हटाने और उनके स्थान पर किसी दूसरे को नियुक्त करने पर विचार कर रही है।

हालांकि पार्टी की ओर से इस पर अब तब आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है। सूत्रों का कहना है कि पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से चौधरी को हटाने को लेकर चर्चा है, लेकिन आलाकमान की ओर से उन्हें हटाने या बनाए रखने को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।

चुनाव के समय चौधरी पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे। माना जा रहा है कि अगर चौधरी को हटाने का फैसला होता है तो मनीष तिवारी, शशि थरूर, गौरव गोगोई और रवनीत बिट्टू में से किसी एक को लोकसभा में कांग्रेस के नेता की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Web Title: Sonia Gandhi called meeting on July 14 Adhir Ranjan Chowdhury Manish Tewari Shashi Tharoor and Gaurav Gogoi race

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे