भाजपा विधायक के बेटे ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई

By भाषा | Published: March 19, 2021 07:28 PM2021-03-19T19:28:34+5:302021-03-19T19:28:34+5:30

Son of BJP MLA urges Chief Minister to curb corruption | भाजपा विधायक के बेटे ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई

भाजपा विधायक के बेटे ने मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च प्रदेश में भाजपा नीत सरकार के चार साल पूरे होने पर उपलब्धियां गिनाने के लिए एक ओर जहां पार्टी द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शाहजहांपुर जिले में भाजपा के एक विधायक के बेटे ने फेसबुक लाइव के जरिए प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बताते हुए मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गुहार लगाई गई है।

जिले के पुवायां क्षेत्र से भाजपा विधायक चेतराम वर्मा के बेटे नीरज वर्मा ने शुक्रवार को 12 मिनट के फेसबुक लाइव पर कहा, ‘‘हम मजबूर होकर लाइव आए हैं क्योंकि चार साल से मैं देख रहा हूं थानों तथा तहसीलों में लेखपाल से लेकर उप जिलाधिकारी तक बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसी तरह थानों में इंस्पेक्टर भी खुलेआम घूस ले रहे हैं ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज चाहें तो खुफिया जांच करा लें, हर जगह पर पैसे लिए जा रहे हैं, यहां तक कि चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने पर भी लेखपाल 2,000 हजार रुपये घूस ले रहा है और जिले के बड़े अधिकारी सपा-बसपा की मानसिकता के तहत कार्य कर रहे हैं।’’

नीरज ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया, ''योगी आदित्यनाथ जी अधिकारी विधायकों की भी नहीं सुन रहे हैं। गरीब जनता के काम नहीं हो पा रहे हैं। हां हमारे पिताजी के 10 में से 5 काम होते हैं, ऐसे में मैं इस बदहाल सिस्टम से तंग आ गया हूं।''

उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा, ‘‘महाराज जी सरकार का एक साल वर्ष बचा है, अभी भी सभी वरिष्ठ मंत्री तथा स्वयं मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें और अधिकारियों पर अंकुश लगाएं नहीं तो अनर्थ हो जाएगा।’’

भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश वर्मा ने फोन पर 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अभी देखा नहीं है। हां जानकारी जरूर मिली है। वीडियो देखने के पश्चात अगर कुछ गलत है तो कार्यवाही जरूर की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son of BJP MLA urges Chief Minister to curb corruption

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे