"किसी का आई फ्लू ठीक हो रहा है", नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को 'चुनावी हिंदू' बताते हुए बजरंग दल वाले बयान पर घेरा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 17, 2023 02:39 PM2023-08-17T14:39:34+5:302023-08-17T14:48:37+5:30

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाने के बयान पर कहा कि किसी का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है।

"Someone's eye flu is getting cured", Narottam Mishra took a jibe at Bajrang Dal's statement calling Digvijay Singh an electoral Hindu | "किसी का आई फ्लू ठीक हो रहा है", नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को 'चुनावी हिंदू' बताते हुए बजरंग दल वाले बयान पर घेरा

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर कसा तंजगृहमंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल पर बैन न लगाने की बात पर उन्हें चुनावी हिंदू बतायादिग्विजय ने कहा था कि बजरंग दल में अच्छे लोग भी हो सकते हैं, इसलिए बैन नहीं लगाएंगे

भोपाल:मध्य प्रदेश में हर गुजरते दिन के साथ जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, सूबे में बजरंग दल को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाने के बयान पर चुटकी ली और कहा कि किसी का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर यह परोक्ष टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। मैंने इसके लिए इसी साल 3 मई को एक पत्र भी जारी किया था। लगता है कि किसी का आई फ्लू अब ठीक हो रहा है। उनको अब बजरंग दल अच्छा लग रहा है। कुछ ही दिनों में आई फ्लू का सारा जाल साफ़ हो जाएगा, उसके बाद सब अच्छा दिखने लगेगा।”

इसके साथ ही मिश्रा ने कहा, "बजरंग दल एक राष्ट्रवादी संगठन है, जिसे लेकर अबी कुछ लोगों में भावना पनपी है। कुछ दिनों के बाद सभी लोगों में पनपेगी। लेकिन अब जनता भी समझने लगी है कि आप (दिग्विजय सिंह) चुनावी हिंदू हैं।"

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गुंडों और दंगाइयों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

दिग्विजय सिंह ने भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हम बजरंग दल पर प्रतिबंध नहीं लगाएंगे क्योंकि बजरंग दल में कुछ अच्छे लोग भी हो सकते हैं। लेकिन हम दंगों या हिंसा में शामिल किसी को भी नहीं बख्शेंगे।”

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से हिंदुत्व के मुद्दे पर कहा, ''मैं हिंदू था, हिंदू हूं और हिंदू रहूंगा। मैं हिंदू धर्म का पालन करता हूं और सनातन धर्म का अनुयायी हूं। मैं सभी भाजपा नेताओं से बेहतर हिंदू हूं।"

उन्होंने आगे कहा, "भारत हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी का देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश को बांटना बंद करना चाहिए। वो देश में शांति स्थापित करें, यह देश शांति से ही आगे बढ़ेगा।" 

Web Title: "Someone's eye flu is getting cured", Narottam Mishra took a jibe at Bajrang Dal's statement calling Digvijay Singh an electoral Hindu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे