किसानों के कुछ जत्थे प्रदर्शन स्थल के लिए रवाना, अब भी हजारों किसान दिल्ली में मौजूद

By भाषा | Published: January 26, 2021 06:33 PM2021-01-26T18:33:01+5:302021-01-26T18:33:01+5:30

Some batch of farmers left for demonstration site, thousands of farmers still present in Delhi | किसानों के कुछ जत्थे प्रदर्शन स्थल के लिए रवाना, अब भी हजारों किसान दिल्ली में मौजूद

किसानों के कुछ जत्थे प्रदर्शन स्थल के लिए रवाना, अब भी हजारों किसान दिल्ली में मौजूद

नयी दिल्ली, 26 जनवरी कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर परेड के दौरान घंटों तक अराजकता के बाद कुछ किसान मंगलवार शाम अपने-अपने प्रदर्शन स्थल की ओर लौटने लगे लेकिन अब भी हजारों प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजधानी में आईटीओ, नांगलोई और मुकरबा चौक पर डटे हुए हैं।

आईटीओ क्रॉसिंग पर सैकड़ों किसान बैठे हुए हैं और कुछ किसान दिल्ली के बाहरी रिंग रोड की तरफ लौट गए हैं। किसानों के कई जत्थों को मंगलवार शाम टिकरी और गाजीपुर में प्रदर्शन स्थल की ओर वापस जाते हुए देखा गया।

इससे पहले, हजारों किसान अपने ट्रैक्टर के साथ विभिन्न हिस्से से शहर में घुसे और लाल किला परिसर चले गए। लाल किले में ध्वज स्तंभ पर भी कुछ किसान चढ़ गए।

पुलिस ने बताया कि किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ पर ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी किसान की मौत हो गयी। किसानों ने शव को तिरंगे में लपेट दिया और उसे आईटीओ क्रॉसिंग पर रखा। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नहीं ले जाने लिया।

दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली में नांगलोई चौक पर किसानों पर लाठियां चलायी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। यह घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने प्रदर्शन के दौरान तय मार्ग से अलग रास्ते से निकलने का प्रयास कर रहे थे।

किसानों ने नांगलोई चौक और मुकरबा चौक पर सीमेंट के अवरोधकों को भी तोड़ डाला जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवी भीड़ को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some batch of farmers left for demonstration site, thousands of farmers still present in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे