सरकार की नई पहल, रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाएंगे ठोस कदम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 19, 2019 06:14 AM2019-04-19T06:14:47+5:302019-04-19T06:14:47+5:30

मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के नवनियुक्त आरपीएफ कमांडंेट भवानी शंकर नाथ ने कहा कि नागपुर रेलवे स्टेशन वेंडरमुक्त है.

Solid steps will be taken to protect the passengers | सरकार की नई पहल, रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाएंगे ठोस कदम

सरकार की नई पहल, रेलयात्रियों की सुरक्षा के लिए उठाएंगे ठोस कदम

मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के नवनियुक्त आरपीएफ कमांडंेट भवानी शंकर नाथ ने कहा कि नागपुर रेलवे स्टेशन वेंडरमुक्त है. लेकिन रेलवे सेक्शन में अवैध वेंडरों की सक्रियता, यात्रियों के सामानों की चोरी की घटनाएं बढ़ गईं हैं. इस ओर गंभीरता से ध्यान देेते हुए उचित कदम उठाते हुए रेलयात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा.

स्थानीय मीडिया से मुखातिब 1998 बैच के अधिकारी नाथ ने कहा कि नागपुर मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनांे और सेक्शन में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. रेलवे पुलिस के सहयोग से इन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा. रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए दलालों पर सीआईबी की टीम नकेल कसेगी. अवैध वेंडर की समस्या का भी हल निकाला जाएगा. इस दृष्टि से रेलवे स्टेशन के अवैध प्रवेशद्वारों को बंद किया जाएगा.

रेलवे स्टेशन पर सिक्यूरिटी प्लानिंग पर काम चल रहा है. इंटिग्रेटेड सिक्यूरिटी सिस्टम के तहत स्कैनिंग में सुधार, श्वान पथक का अधिकाधिक उपयोग, रेलवे स्टेशन पर पार्किंग मैनेजमेंट भी उनकी प्राथमिकता सूची में होंगे. कुल मिलाकर मंडल में रेलयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि वे बिहार के सहरसा जिले के हैं और उन्होंने एलएलबी, एमए (इतिहास) और पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है. वे चंडीगढ़ में चार साल तक इतिहास के प्राध्यापक और बिहार में उपजिलाधिकारी के पद पर भी काम कर चुके हैं. मध्य रेलवे, नागपुर मंडल में आने के पूर्व वे बिलासपुर आरपीएफ में पदस्थ थे. पत्र परिषद में सहायक सुरक्षा आयुक्त दीपक सिंह चव्हाण, निरीक्षक वीरेंद्र वानखेडे उपस्थित थे.

Web Title: Solid steps will be taken to protect the passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे