आजमगढ़ में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:44 IST2021-03-27T19:44:16+5:302021-03-27T19:44:16+5:30

आजमगढ़ में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार
आजमगढ़ (उप्र), 27 मार्च भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एसीओ) गोरखपुर की टीम ने आजमगढ़ पुलिस की विशेष जांच प्रकोष्ठ में तैनात एक सिपाही को शनिवार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यालय के सामने से सिपाही दिलीप कुमार की गिरफ्तारी हुई है।
एसीओ टीम का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक रामधारी मिश्रा ने बताया कि दुष्कर्म के एक मामले में पीड़िता को सरकारी अनुदान दिलाने के नाम पर कुछ दिनों से सिपाही रिश्वत की मांग कर रहा था और न देने पर कार्रवाई की धमकी देकर पीड़िता पर दबाव भी बना रहा था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के भाई ने आजिज आकर भ्रष्टाचार निवारण टीम से शिकायत की और इसके बाद आज सिपाही को बीस हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।