सोहा और कुणाल मिलकर लिखेंगे बच्चों से संबंधित किताबें

By भाषा | Published: August 26, 2021 03:45 PM2021-08-26T15:45:10+5:302021-08-26T15:45:10+5:30

Soha and Kunal will write books related to children together | सोहा और कुणाल मिलकर लिखेंगे बच्चों से संबंधित किताबें

सोहा और कुणाल मिलकर लिखेंगे बच्चों से संबंधित किताबें

बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और उनके पति अभिनेता कुणाल खेमू बच्चों के जीवन से जुड़ी कहानियों पर तीन किताबों की एक श्रृंखला लिखेंगे। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया (पीआरएचआई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसने दंपति से चित्रों वाली पुस्तकों की एक श्रृंखला को प्रकाशित करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं। चित्रों वाली पुस्तकों की इस श्रृंखला में कुल तीन किताबें होंगी, जिसका शीर्षक ‘इन्नी और बोबो’ होगा। इस श्रृंखला की पहली पुस्तक अगले वर्ष रिलीज होगी। ‘इन्नी और बोबो’ एक ऐसे छोटे बच्चे के जीवन पर आधारित है जो नये दोस्त बनाने और कुत्तों को पालने में खुशी ढूंढता है। इन पुस्तकों से युवा पाठकों को सहानुभूति के नये पहलु और जीवन के कुछ विशेष सिद्धांतों के बारे में जानकारी मिलेगी। सोहा और कुणाल ने अपनी तीन वर्षीय बेटी इनाया नाउमी खेमू के बारे में बताया कि वह हमेशा नयी कहानियां सुनने को लेकर उत्सुक रहती है। गौरतलब है कि सोहा वर्ष 2017 में अपने संस्मरण ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ के साथ लेखन की शुरुआत कर चुकी हैं जबकि कुणाल इस पुस्तक श्रृंखला के जरिए लेखन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soha and Kunal will write books related to children together

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे