बच्चों के सामाजिक-मानसिक-अकादमिक मुद्दों का हल निकाला जाना चाहिये: विजयन

By भाषा | Updated: September 18, 2021 18:22 IST2021-09-18T18:22:32+5:302021-09-18T18:22:32+5:30

Socio-mental-academic issues of children should be resolved: Vijayan | बच्चों के सामाजिक-मानसिक-अकादमिक मुद्दों का हल निकाला जाना चाहिये: विजयन

बच्चों के सामाजिक-मानसिक-अकादमिक मुद्दों का हल निकाला जाना चाहिये: विजयन

तिरुवनंतपुरम, 18 सितंबर कोविड-19 महामारी के कारण बंद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार के बीच मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को कहा कि वायरस के कारण घरों में बंद बच्चे जिन सामाजिक-मानसिक और शैक्षणिक मुद्दों का सामना कर रहे हैं, उनके समाधान के लिए प्रभावी हस्तक्षेप की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को करीब से जानने के लिए सभी प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के सामने आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए हस्तक्षेप किया जाएगा और योजनाएं इस तरह से तैयार की जानी चाहिए कि नए और मौजूदा स्कूली छात्रों को खुशी का अनुभव हो।

विजयन ने विद्या किरणम राज्य मिशन (वंचित बच्चों की सहायता के लिए कार्यक्रम) की पहली बैठक की अध्यक्षता की और यहां कहा, ''ऐसी योजनाएं बनाने की जरूरत है जो नए और मौजूदा छात्रों के लिए एक खुशी का अनुभव प्रदान करें।''

उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपने घरों में बंद बच्चों को जिन सामाजिक-मानसिक और शैक्षणिक मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, उनके समाधान की जरूरत है। साथ ही उनकी क्षमताओं को खोज कर विकसित किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Socio-mental-academic issues of children should be resolved: Vijayan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे