लाइव न्यूज़ :

रचनात्मक लोगों के लिए सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है : पार्श्वगायक मोहित चौहान

By भाषा | Updated: November 1, 2021 20:58 IST

Open in App

भोपाल, एक नवंबर हिंदी फिल्मों के मशहूर पार्श्वगायक मोहित चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक सशक्त माध्यम है। रचनात्मक लोग अगर इसमें अच्छा काम करके डालते हैं तो इसे देश और दुनिया में बहुत आगे तक लोगों द्वारा पसंद किया जाता है।

मध्य प्रदेश के 66 वें स्थापना दिवस के मौके पर सोमवार शाम को यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने आए मोहित चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज के समय में सोशल मीडिया बहुत पॉवरफुल है। कुछ भी करके इसमें डालेंगें और अगर वह अच्छा होगा तो आगे से आगे ट्रैवल करता है और उसे लोग देश ही नहीं दुनिया में पंसद करते हैं। सोशल मीडिया की ताकत का बहुत सारे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। रचनात्मक लोग, जिन्हें कुछ नया दिखाना है, उनके लिए सोशल मीडिया बहुत फायदेमंद है। इसमें कोई बुराई नहीं है।’’

वर्ष 1998 से अब तक निरंतर अनेक एल्बम एवं हिंदी फिल्मों में गीत गाने वाले पार्श्व गायक मोहित ने रॉकस्टार, रोड, दिल्ली-6, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, लव आज कल, रंग दे बसंती, बजरंगी भाईजान, बॉम्बे टॉकीज, हीरोपंती, धूम-3, एक था टाइगर, सुल्तान, जब वी मेट आदि फिल्मों में गाने गाए हैं।

मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए प्रसिद्ध पार्श्वगायक स्वर्गीय किशोर कुमार को अपना गुरु बताते हुए मोहित ने कहा कि मध्य प्रदेश में किशोर कुमार के नाम से एक संस्थान होना चाहिए, जहां संगीत और शास्त्रीय संगीत की शिक्षा दी जाए। इसके साथ ही नए कंटेम्परी म्युजिक और बॉलीवुड में गीत गाने की भी तकनीक का प्रशिक्षण भी इस संस्थान में दी जाए ताकि इससे युवाओं को सहायता मिले।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी सहायता मांगी जाएगी वह करने को तैयार हैं।

एक कलाकार के तौर पर अभिव्यक्ति की आजादी के मूलभूत अधिकार को वह कैसे देखते हैं के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है और इसके तहत हमें अभिव्यक्ति की आजादी हासिल है।

हालांकि, इसके बाद भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान हुए कथित हमले पर पूछे गए सवाल पर मोहित ने कहा कि वह इन मामलों में अधिक नहीं जानते हैं। वहीं, आर्यन खान ड्रग मामले में उन्होंने कहा कि मामला अदालत में है, इसलिए इस पर उनका कुछ कहना उचित नहीं है।

मध्य प्रदेश में आईफा आयोजन कराए जाने के सवाल पर पार्श्वगायक ने कहा, ‘‘ होना चाहिए। और मौका लगा तो मैं जरुर इसकी दरख्वास्त करुंगा कि इतना बड़ा कार्यक्रम होना चाहिए।’’

मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में वर्ष 2020 में आईफा आयोजन कराने की घोषणा कर इसकी तैयारियां शुरु कर दी थी। हालांकि बाद में कोरोना महामारी के कारण इस आयोजन को रद्द कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान का दिल है और यहां का खान-पान, लोकगीत, संस्कृति व लोग बहुत अच्छें हैं तथा फिल्मों की शूटिंग व लोकेशन के लिहाज से भी मध्यप्रदेश में बहुत क्षमता है जिसका उपयोग किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

भारत अधिक खबरें

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा