सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत बोले-चार करोड़ से अधिक छात्रों के खाते में आएगी छात्रवृत्ति

By नितिन अग्रवाल | Published: December 30, 2020 11:48 AM2020-12-30T11:48:00+5:302020-12-30T11:50:27+5:30

छात्रवृत्ति की राशि में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 60 % की जाएगी और बाद में इसे बढ़ाकर 80 % किया जाएगा. उनके मुताबिक 2025-26 तक इस पर 59,048 करोड़ रुपए खर्च होंगे और वंचित वर्ग के छात्रों को समय पर आर्थिक मदद सुनिश्चित होगी.

Social Justice Minister Thawar Chand Gehlot said more than four crore students will get scholarship | सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत बोले-चार करोड़ से अधिक छात्रों के खाते में आएगी छात्रवृत्ति

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रकम अब सीधे छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी. (file photo)

Highlightsकेंद्र ने बीते दो सालों में करीब 1100 करोड़ की रकम ही सालाना खर्च की थी.36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में से लगभग आधों को केंद्र की तरफ से दी जाने वाली सहायता प्राप्त नहीं हो रही थी.मोदी सरकार ने अब इस फॉर्मूले को बदल दिया है.

नई दिल्लीः भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार का उद्देश्य अनुसूचित जाति श्रेणी के चार करोड़ से ज्यादा छात्रों को अगले पांच सालों के दौरान मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति उपलब्ध कराना है.

उन्होंने बताया कि फिलहाल ऐसे छात्रों की संख्या 60 लाख है. उन्होंने संवाददाताओं को सरकार के उस हालिया फैसले से भी अवगत कराया जिसके तहत छात्रवृत्ति की राशि में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 60 % की जाएगी और बाद में इसे बढ़ाकर 80 % किया जाएगा. उनके मुताबिक 2025-26 तक इस पर 59,048 करोड़ रुपए खर्च होंगे और वंचित वर्ग के छात्रों को समय पर आर्थिक मदद सुनिश्चित होगी.

पूर्व के फार्मूले के तहत केंद्र ने बीते दो सालों में करीब 1100 करोड़ की रकम ही सालाना खर्च की थी जिससे राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ गई थी और 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में से लगभग आधों को केंद्र की तरफ से दी जाने वाली सहायता प्राप्त नहीं हो रही थी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अब इस फॉर्मूले को बदल दिया है.

विद्यार्थियों के खाते में जाएगी रकम मंत्री ने कहा कि कई राज्य समय पर छात्रवृत्ति नहीं दे पाते थे या उस रकम का इस्तेमाल किसी और उद्देश्य के लिए कर लेते थे जिससे छात्रवृत्ति नहीं मिलने से अनुसूचित जाति के छात्रों के पढ़ाई छोड़ने के मामले बढ़ रहे थे. उन्होंने कहा कि अब यह बदल जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रकम अब सीधे छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी और राज्यों के ऐसा करने के बाद ही केंद्र अपना योगदान करेगा. सत्ताधारी दल के अहम दलित नेता गहलोत ने कहा, यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा.

किसी राज्य ने हमारी घोषणा का विरोध नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक के बाद छात्रवृत्ति का फायदा उठाने वाले छात्रों की संख्या 2014-15 के 17 % से बढ़कर 23 % हो गई है और सरकार लाभार्थियों की संख्या को 27 % तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

Web Title: Social Justice Minister Thawar Chand Gehlot said more than four crore students will get scholarship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे