केरल में गोमांस का सेवन करने पर 24 आदिवासियों का सामाजिक बहिष्कार

By भाषा | Updated: December 10, 2021 20:26 IST2021-12-10T20:26:04+5:302021-12-10T20:26:04+5:30

Social boycott of 24 tribals for consuming beef in Kerala | केरल में गोमांस का सेवन करने पर 24 आदिवासियों का सामाजिक बहिष्कार

केरल में गोमांस का सेवन करने पर 24 आदिवासियों का सामाजिक बहिष्कार

इडुक्की, 10 दिसंबर केरल के इडुक्की जिले में (आदिवासियों की परिषद) ''ऊरुकुट्टम'' ने कथित रूप से गोमांस के सेवन के लिये 24 आदिवासी पुरुषों का सामाजिक बहिष्कार किया है।

पुलिस ने कहा कि पहाड़ी जिले इडुक्की के मरयूर वन क्षेत्रों से इन घटनाओं की सूचना मिली है और स्थानीय स्वशासन व आदिवासी विभाग के अधिकारी आदिवासी समुदायों के प्रमुखों से बात करके इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि इस मामले में पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए कोई आगे नहीं आया।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने आदिवासी पुरुषों के सामाजिक बहिष्कार के मुद्दे पर विभिन्न वर्गों से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की गई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि 24 लोगों ने कथित तौर पर वन क्षेत्रों में अपनी बस्तियों से बाहर आने के बाद गोमांस का सेवन किया।

पुलिस ने कहा कि मामले के बारे में पता चलने पर आदिवासी परिषद ने प्रमुख के नेतृत्व में सभा की समुदाय की दशकों पुरानी परंपरा और रीति-रिवाज का उल्लंघन करने के आरोप में उन पुरुषों का सामाजिक बहिष्कार करने का आदेश दिया।

पुलिस ने कहा कि सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहे लोगों से संपर्क नहीं किया जा सका क्योंकि वे परिषद के फैसले के बाद कथित तौर पर जंगलों के अंदर चले गए हैं।

पुलिस ने कहा कि उनके माता-पिता, भाई-बहन, पत्नियों और बच्चों सहित परिवार के सदस्यों को कथित तौर पर उनसे मिलने से रोका गया है।

पुलिस ने कहा, ''अगर परिवार के सदस्य बहिष्कृत लोगों से मिलते हैं, तो उन्हें भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।''

केरल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री के. राधाकृष्णन ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इस मुद्दे को सुलझाने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने कहा कि इस तरह के रीति-रिवाज अभी भी राज्य में आदिवासी समुदायों में प्रचलित हैं और उन्हें मुख्यधारा में लाने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social boycott of 24 tribals for consuming beef in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे