श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से बर्फ और मलबा हटाया गया, फंसे वाहनों को आवाजाही की अनुमति मिली

By भाषा | Updated: January 8, 2021 15:43 IST2021-01-08T15:43:51+5:302021-01-08T15:43:51+5:30

Snow and debris removed from Srinagar-Jammu highway, movement of stranded vehicles allowed | श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से बर्फ और मलबा हटाया गया, फंसे वाहनों को आवाजाही की अनुमति मिली

श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग से बर्फ और मलबा हटाया गया, फंसे वाहनों को आवाजाही की अनुमति मिली

श्रीनगर, आठ जनवरी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे वाहनों को शुक्रवार को बर्फ और मलबा हटाए जाने के बाद अपने गंतव्यों की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। भारी बर्फबारी के चलते राजमार्ग पर पांच दिन से यातायात बंद था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हालांकि उन्होंने कहा कि पूरी घाटी के मौसम में सुधार हुआ है, फिर भी कश्मीर को देश के शेष भाग से जोड़ने वाले इस एकमात्र राजमार्ग पर फंसे हुए वाहनों के अलावा दूसरे वाहनों को आवाजाही की अनुमति नहीं दी गई है।

यातायात नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने कहा, ''राजमार्ग को साफ करने के बाद आज सुबह फंसे हुए वाहनों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई है।''

भारी बर्फबारी के चलते 260 किलोमीटर लंबे इस राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई थी। इसके अलावा भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण राजमार्ग को रविवार को बंद कर दिया गया था।

अधिकारी ने कहा, ''हल्के वाहनों को आने-जाने की अनुमति देने के बाद जरूरी सामानों और ईंधन तथा गैस टैंकरों को श्रीनगर की ओर जाने की अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snow and debris removed from Srinagar-Jammu highway, movement of stranded vehicles allowed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे