भारत पाक सीमा से तस्करी का प्रयास विफल, 56 किलो मादक पदार्थ बरामद

By भाषा | Updated: June 3, 2021 16:22 IST2021-06-03T16:22:52+5:302021-06-03T16:22:52+5:30

Smuggling attempt from Indo-Pak border failed, 56 kg narcotics recovered | भारत पाक सीमा से तस्करी का प्रयास विफल, 56 किलो मादक पदार्थ बरामद

भारत पाक सीमा से तस्करी का प्रयास विफल, 56 किलो मादक पदार्थ बरामद

जयपुर, तीन जून बीकानेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के सीमा प्रहरियों ने बुधवार देर रात मादक पदार्थ तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया।

बल की ओर से जारी बयान के अनुसार, मामला बीकानेर से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकी बंधली के इलाके का है। वहां ड्यूटी पर तैनात जवानों को तारबंदी के नजदीक कुछ हलचल दिखाई दी। जैसे ही सीमा प्रहरियों ने ललकारा और गोली चलाई तो वहां मौजूद तस्कर अंधेरे व खराब मौसम का फायदा उठाते हुए भाग खड़े हुए।

घटनास्थल की तलाशी में 56 किलो 630 ग्राम (54 पैकेट) मादक पदार्थ बरामद किया गया जो कि प्रथम दृष्टया हेरोईन प्रतीत होता है।

बीएसएफ के अनुसार, यह राजस्थान फ्रंटियर के जिम्मेवारी वाले इलाके में मादक पदार्थो की अब तक की सबसे बड़़ी बरामदगी है।

इस संदर्भ में बल की तरफ से पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।

बीकानेर सेक्टर के उपमहानिरीक्षक डीआईजी पुष्पेंद्र राठौड़ ने बताया कि यह मादक पदार्थ पीवीसी के टुकड़ों में रखा हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggling attempt from Indo-Pak border failed, 56 kg narcotics recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे