तस्कर गिरफ्तार : एक करोड़ से ज्यादा की स्मैक बरामद
By भाषा | Updated: October 18, 2021 17:06 IST2021-10-18T17:06:10+5:302021-10-18T17:06:10+5:30

तस्कर गिरफ्तार : एक करोड़ से ज्यादा की स्मैक बरामद
लखनऊ, 18 अक्टूबर उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की स्मैक बरामद की।
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर तस्कर नाजिम और सुनील कुमार को बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र स्थित सूरतगंज इलाके से सुबह करीब साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.050 किग्रा स्मैक बरामद की।
उन्होंने कहा कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये बताई जाती है। पकड़े गए दोनों तस्कर संभल जिले के नखासा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि बड़े स्तर पर मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य मणिपुर के इम्फाल से भारी मात्रा में स्मैक लेकर बरेली जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर दोनों तस्करों को रोककर तलाशी ली गई तो उनके पास से स्मैक बरामद हुयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।