लाइव न्यूज़ :

सबरीमाला मंदिरः खून से सने पैड वाले बयान पर घिरीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, देनी पड़ गई सफाई 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 23, 2018 20:03 IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने के बाद पहली बार खोले गये सबरीमला मंदिर के कपाट छह दिन बाद सोमवार रात में बंद कर दिए गए।

Open in App

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पूछे गए सवाल का जवाब देकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फंस गईं। उनके बयान को लकेर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। मामला बढ़ता देख उन्हें सफाई दी और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार पांच ट्वीट किए। दरअसल, उन्होंने महिलाओं से सवाल करते हुए पूछा था कि क्या आप माहवारी के खून से सने सैनिटरी नैपकिन को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी, तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे।

इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने घेर लिया, जिसके जवाब में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'चूंकि कई लोग मेरी टिप्पणियों के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे मेरी टिप्पणी पर टिप्पणी करने दें। एक हिंदू होने के नाते और एक पारसी से शादी करने की वजह मुझे अग्नि मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।'उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं पारसी समुदाय/पुजारियों का सम्मान करती हूं और दो पारसी बच्चों की मां होने नाते वहां पूजा करने के अधिकार के लिए किसी कोर्ट के दरवाजे पर नहीं गई। वहीं, मासिकधर्म वाली पारसी या गैरपारसी महिलाएं भी किसी अग्नि मंदिर में नहीं जाती है। ये दो तथ्यात्मक बयान हैं।आगे स्मृति ईरानी ने लिखा, 'जहां तक माहवारी के खून से सने सैनिटरी नैपकिन को अपने दोस्त के घर ले जाने वाले बयान का सवाल है, तो मुझे अब तक कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला है जो ऐसा करता हो।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन यह मेरे लिए चौकाने वाला नहीं है बल्कि इस पर हंसी आती है कि एक महिला के नाते मुझे अपना दृष्टिकोण रखने की अनुमति नहीं है। जब तक मैं 'उदारवादी' दृष्टिकोण के अनुरूप हूं, मैं स्वीकार्य हूं। वह कितना उदार है ??आपको बता दें, एक कार्यक्रम में उनसे सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर उपजे विवाद पर सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहाल था, 'मुझे पूजा करने का अधिकार है, लेकिन अपवित्र करने का नहीं। मैं एससी फैसले पर बात करने वाली कोई नहीं हूं क्योंकि मैं मौजूदा केंद्रीय मंत्री हूं।' इसके बाद उन्होंने महिलाओं से सवाल करते हुए कहा, 'क्या आप माहवारी के खून से सने सैनिटरी नैपकिन को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी? तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे।'

उल्लेखनीय है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने के बाद पहली बार खोले गये सबरीमला मंदिर के कपाट छह दिन बाद सोमवार रात में बंद कर दिए गए। हालांकि मंदिर के गर्भगृह तक रजस्वला महिलाओं के पहुंचने के आदेश का पालन नहीं कराया जा सका। 10 से 50 साल की आयु वर्ग में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों सहित करीब एक दर्जन महिलाओं ने इतिहास रचने का बहादुरीपूर्ण प्रयास किया, लेकिन भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा। 

सबरीमला मंदिर में 'दर्शन' के आखिरी दिन, सोमवार (22 अक्टूबर) को 'रजस्वला' आयुवर्ग की एक और महिला ने मंदिर में प्रवेश का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।

टॅग्स :सबरीमाला मंदिरस्मृति ईरानी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: स्मृति ईरानी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर विपक्ष पर बोला जमकर हमला, कहा- बिहार की महिलाएं अब किसी झांसे में आने वाली नहीं

भारतजन धन योजना से बिहार की 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ और उज्ज्वला योजना से 1.16 करोड़ को फायदा, स्मृति ईरानी ने कहा- NDA को वोट दे और सुरक्षित रहिए

भारतSabarimala Temple Gold Theft: सबरीमला मंदिर में सोना चोरी मामले में पूर्व कार्यकारी अधिकारी गिरफ्तार, एसआईटी ने लिया एक्शन

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

बॉलीवुड चुस्कीटीवी स्क्रीन पर वापसी से होगा राजनीतिक पुनरुत्थान?, ईरानी का पुनर्जागरण, यह वापसी नहीं, पुन: प्रवेश

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा