सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पूछे गए सवाल का जवाब देकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फंस गईं। उनके बयान को लकेर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। मामला बढ़ता देख उन्हें सफाई दी और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगातार पांच ट्वीट किए। दरअसल, उन्होंने महिलाओं से सवाल करते हुए पूछा था कि क्या आप माहवारी के खून से सने सैनिटरी नैपकिन को लेकर अपने दोस्त के घर जाएंगी, तो आप उसे भगवान के घर में क्यों ले जाएंगे।
इस बयान के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने घेर लिया, जिसके जवाब में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'चूंकि कई लोग मेरी टिप्पणियों के बारे में बात कर रहे हैं, मुझे मेरी टिप्पणी पर टिप्पणी करने दें। एक हिंदू होने के नाते और एक पारसी से शादी करने की वजह मुझे अग्नि मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'लेकिन यह मेरे लिए चौकाने वाला नहीं है बल्कि इस पर हंसी आती है कि एक महिला के नाते मुझे अपना दृष्टिकोण रखने की अनुमति नहीं है। जब तक मैं 'उदारवादी' दृष्टिकोण के अनुरूप हूं, मैं स्वीकार्य हूं। वह कितना उदार है ??
उल्लेखनीय है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रजस्वला आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने के बाद पहली बार खोले गये सबरीमला मंदिर के कपाट छह दिन बाद सोमवार रात में बंद कर दिए गए। हालांकि मंदिर के गर्भगृह तक रजस्वला महिलाओं के पहुंचने के आदेश का पालन नहीं कराया जा सका। 10 से 50 साल की आयु वर्ग में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों सहित करीब एक दर्जन महिलाओं ने इतिहास रचने का बहादुरीपूर्ण प्रयास किया, लेकिन भगवान अयप्पा के श्रद्धालुओं के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।
सबरीमला मंदिर में 'दर्शन' के आखिरी दिन, सोमवार (22 अक्टूबर) को 'रजस्वला' आयुवर्ग की एक और महिला ने मंदिर में प्रवेश का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों के विरोध के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।