दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Updated: April 14, 2021 20:32 IST2021-04-14T20:32:40+5:302021-04-14T20:32:40+5:30

Slums fire in Noor Nagar area of south-east Delhi, no casualties | दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में झुग्गियों में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के नूर नगर इलाके में बुधवार दोपहर कुछ झुग्गियों में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। अधिकरियों को संदेह है कि बिजली के तारों में चिंगारी उठने के कारण झुग्गियों में आग लगी होगी।

अधिकारियों ने कहा कि घटना में एलपीजी सिलेंडर समेत घरेलू सामान और झुग्गी में खड़े ई-रिक्शों को भी नुकसान हुआ है।

डीएफएस के अधिकारियों के अनुसार अपराह्न 3 बजकर 13 मिनट पर नूर नगर में आग लगने की खबर मिली, जिसके बाद आग बुझाने वाली नौ गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। बाद में चार और गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम ने बचाव कार्य में सहयोग के लिये स्थायीय एनजीओ को भी बुलाया और निकाय एजेंसियों को भी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार बीएसईएस, कैट्स एंबुलेंस और इलाके के एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) आर मीणा ने बताया, ''करीब 40 से 50 झुग्गियां पूरी तरह जल गईं। प्रारंभिक पूछताछ में आग लगने का मुख्य कराण झुग्गियों में बिजली के तारों से चिंगारी निकलना लगता है।''

उन्होंने कहा कि नगर एजेंसियों की मदद के बचाव अभियान चलाया गया और पीड़ितों को नजदीकी सर्वोदय कन्या विद्यालय में भोजन और अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया गया है। घटना के संबंध में भारतीय दंड सहिंता की धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने भी घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को वित्तीय मदद का आश्वासन दिया।

वक्फ बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ''वक्फ बोर्ड ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10-10 हजार रुपय की वित्तीय मदद देने का आश्वासन दिया है। दिल्ली सरकार की ओर से प्रति परिवार को 25-25 हजार रुपये प्रदान किये जाएंगे। पीड़ितों को सुरक्षित स्कूल में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Slums fire in Noor Nagar area of south-east Delhi, no casualties

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे