प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए एसके मिश्रा

By भाषा | Published: November 18, 2018 03:19 AM2018-11-18T03:19:03+5:302018-11-18T03:19:03+5:30

ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव के पद के समतुल्य होता है।

SK Mishra, appointed full time director of the Enforcement Directorate | प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए एसके मिश्रा

प्रवर्तन निदेशालय के पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किए गए एसके मिश्रा

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा): आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को शनिवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का पूर्णकालिक प्रमुख नियुक्त किया गया। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गई। मिश्रा आयकर कैडर के 1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी हैं जिन्हें 27 अक्टूबर को केन्द्रीय जांच एजेंसी में प्रधान विशेष निदेशक नियुक्त किया गया था और तीन महीने के लिए ईडी निदेशक का ‘अतिरिक्त’ प्रभार सौंपा गया था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शनिवार को एक आदेश जारी कर मिश्रा को ‘‘पद ग्रहण करने की तारीख से दो साल तक या अगले आदेश तक जो भी पहले हो’ तक का कार्यकाल दिया है।

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी में नियुक्ति से पहले दिल्ली में आयकर विभाग में मुख्य आयुक्त के रूप में तैनात रहे मिश्रा को अब केंद्र सरकार में एक अतिरिक्त सचिव के रूप में सूचीबद्ध किया गया है और उन्हें पूर्णकालिक ईडी निदेशक का कार्यभार दिया गया है।

Web Title: SK Mishra, appointed full time director of the Enforcement Directorate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे