लोकसभा चुनाव का छठा चरण: उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक पड़े 9.28 प्रतिशत वोट

By भाषा | Published: May 12, 2019 10:12 AM2019-05-12T10:12:40+5:302019-05-12T10:12:40+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: सुबह 9 बजे तक सुल्तानपुर में 9.37%, प्रतापगढ़ में 10.68 फीसद, फूलपुर में 9%, इलाहाबाद में 8.20%, अंबेडकरनगर में 10.20%, श्रावस्ती में 9.20%, डुमरियागंज में 7.60%, बस्ती में 11.40%, संत कबीर नगर में 8.75%, लालगंज में 10.30%, आजमगढ़ में 10.10%, जौनपुर में 9.07%, मछली शहर में 7.70% और भदोही में 8.40% वोट पड़ चुके हैं।

Sixth phase of Lok Sabha elections: 9.28 percent votes till 9 pm in Uttar Pradesh | लोकसभा चुनाव का छठा चरण: उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक पड़े 9.28 प्रतिशत वोट

इसौली विधानसभा क्षेत्र के मायंग पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी चन्दभद्र सिंह उर्फ सोनू के बीच कहासुनी हो गई।

Highlightsमतदान के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग गई गर्मी की वजह से लोगों में सुबह से ही वोट डालने की होड़ नजर आई। इस चरण में सपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है ।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है और पूर्वाह्न नौ बजे तक औसतन 9.28 प्रतिशत मत पड़ चुके हैं।

सुबह 9 बजे तक सुल्तानपुर में 9.37%, प्रतापगढ़ में 10.68 फीसद, फूलपुर में 9%, इलाहाबाद में 8.20%, अंबेडकरनगर में 10.20%, श्रावस्ती में 9.20%, डुमरियागंज में 7.60%, बस्ती में 11.40%, संत कबीर नगर में 8.75%, लालगंज में 10.30%, आजमगढ़ में 10.10%, जौनपुर में 9.07%, मछली शहर में 7.70% और भदोही में 8.40% वोट पड़ चुके हैं।

मतदान के लिए सुबह से ही लंबी लंबी कतारें लग गई गर्मी की वजह से लोगों में सुबह से ही वोट डालने की होड़ नजर आई। इस चरण में सपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है । सुलतानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्र के इसौली विधानसभा क्षेत्र के मायंग पोलिंग बूथ पर भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी और सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी चन्दभद्र सिंह उर्फ सोनू के बीच कहासुनी हो गई।

इस पर सोनू के समर्थक नारेबाजी करने लगे। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और मामला शांत कराया। भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में अपनी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के साथ मिलकर प्रदेश की 80 में से 73 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी । सपा के खाते में पांच और कांग्रेस के खाते में दो सीटें गयी थीं । आजमगढ से पिछले चुनाव में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव विजयी हुए थे ।

इस बार उनके पुत्र अखिलेश किस्मत आजमा रहे हैं । उनका मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से है । सुल्तानपुर में भी मुकाबला दिलचस्प है । केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी भाजपा प्रत्याशी हैं । पिछली बार इस सीट से उनके बेटे वरूण गांधी विजयी हुए थे । मेनका का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के संजय सिंह से है।

इस चरण में करीब 2 करोड़ 53 लाख मतदाता 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे मतदान के लिए 16998 केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल और पीएसी जवान तैनात किए गए हैं। 

Web Title: Sixth phase of Lok Sabha elections: 9.28 percent votes till 9 pm in Uttar Pradesh



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.