उप्र के शाहजहांपुर एवं आगरा म में नदी में नहाने गए छह युवकों की डूबने से मौत

By भाषा | Updated: June 6, 2021 22:36 IST2021-06-06T22:36:52+5:302021-06-06T22:36:52+5:30

Six youths who went to bathe in the river in Shahjahanpur and Agra in UP died due to drowning | उप्र के शाहजहांपुर एवं आगरा म में नदी में नहाने गए छह युवकों की डूबने से मौत

उप्र के शाहजहांपुर एवं आगरा म में नदी में नहाने गए छह युवकों की डूबने से मौत

शाहजहांपुर : आगरा (उप्र) छह जून उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में नदी में नहाने गए तीन युवकों की कथित रूप से नदी में डूबने से मौत हो गई जबकि आगरा में यमुना नदी में नहाने के क्रम में तीन अन्य किशोरों की मौत हो गयी । हादसों के बाद गोताखोरों की मदद से सभी छह शव बरामद कर लिये गये हैं ।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजीव बाजपेई ने रविवार को बताया कि थाना खुदागंज अंतर्गत दीपपुर गांव में रहने वाले तीन युवकों जिनमें दो सगे भाई हैं, वे शनिवार शाम को गांव के पास ही बह रही देवहा नदी में नहाने गए थे और जब तीनों युवक घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई।

उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह जब परिजन नदी के किनारे गए तो युवकों की बाइक खड़ी मिली। उन्होंने बताया कि तलाश करने पर दिन में एक युवक आसिफ (19) का शव बरामद हो गया और इसके बाद गोताखोरों को बुलाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई l

बाजपेई ने बताया कि आज शाम को आसिफ द्वितीय (20) तथा नाजिर (22) के शव भी नदी से बरामद कर लिए गए हैं।

प्रदेश के आगरा जिले में एक अन्य धटनाक्रम में शनिवार शाम को तीन किशोर यमुना में डूबने से मौत हो गयी ।

पुलिस ने बताया कि तीनों किशोरों के शव बरामद कर लिये गये हैं । उन्होंने बताया कि उनकी पहचान पंकज (14), बंटी (15) और दीपक (15) के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया सभी छह शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि तीनों किशोर शनिवार दोपहर में यमुना में नहाने के लिए गये थे, जहां पैर फिसलने पर वे यमुना में डूब गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six youths who went to bathe in the river in Shahjahanpur and Agra in UP died due to drowning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे