जेईई मेन्स में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया
By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:57 IST2021-03-08T22:57:43+5:302021-03-08T22:57:43+5:30

जेईई मेन्स में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया
नयी दिल्ली, आठ मार्च इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स के सोमवार को जारी नतीजों में छह छात्रों ने ‘परफेक्ट 100’ स्कोर किया है।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली के प्रवर कटारिया और रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमृत सिंह, राजस्थान के साकेत झा, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्ण किदंबी ने परफेक्ट 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किये।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए प्राप्तांक को शून्य से सौ तक के माप पर बदला जाता है। एनटीए का स्कोर प्राप्त किए गए प्रतिशत के समान नहीं है।”
एनटीए ने फरवरी सत्र की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित की थी।
इस वर्ष कुल 6.52 लाख छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था जिनमें से 95 प्रतिशत छात्रों ने बीई/बीटेक के पर्चे दिए और 81.2 प्रतिशत छात्रों ने बी आर्क/बी प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।