महाराष्ट्र के वसई में छह दुकानें खाक, कोई घायल नहीं

By भाषा | Published: December 4, 2020 01:42 PM2020-12-04T13:42:08+5:302020-12-04T13:42:08+5:30

Six shops destroyed in Vasai, Maharashtra, no one injured | महाराष्ट्र के वसई में छह दुकानें खाक, कोई घायल नहीं

महाराष्ट्र के वसई में छह दुकानें खाक, कोई घायल नहीं

पालघर, चार दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में बृहस्पतिवार देर रात लगी आग में छह दुकानें जलकर खाक हो गई।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

आग वालिव जंक्शन क्षेत्र के किसी एक दुकान में देर रात करीब एक बजे लगी थी। उन्होंने बताया, ‘‘ किसी एक दुकान में आग लगी थी जो तेजी से निकट स्थित दुकानों में भी फैल गई। मोबाइल, जूता-चप्पल और खाने-पीने समेत अन्य चीजों की बिक्री करने वाली कुल छह दुकानें जलकर खाक हो गई। इसमें कोई घायल नहीं हुआ।’’

अधिकारी ने बताया कि आग की जानकारी मिलने पर दमकल का एक वाहन घटनास्थल पर पहुंचा और आग पर एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six shops destroyed in Vasai, Maharashtra, no one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे