मुजफ्फरनगर (उप्र), दो नवंबर जिले में गंगा नदी से अवैध रेत खनन को लेकर सोमवार को दो समूह आपस में भिड़ गए, जिसमें छह लोग घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि रतनपुरी थानांतर्गत आने वाले मोहम्मदपुर मफी गांव के पास यह घटना हुई।
नदी क्षेत्र से पहले रेत उठाने को लेकर दो समूह के लोग आपस में भिड़ गए जोकि अवैध रूप से रेत खनन करने पहुंचे थे।
सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से रेत से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को भी जब्त किया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना में घायल हुए लोगों की पहचान अब्दुल करीम, सरताज, राजा, कफील, शब्बीर अलीम और आसिफ के तौर पर हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।